ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर एमवीए का कब्जा, कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी पर बोला हमला - महाराष्ट्र

अलग-अलग राज्यों की विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम आने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई (Maharashtra Congress Unit) के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर तीखा हमला बोला है.

नाना पटोले
नाना पटोले
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:01 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 10:29 PM IST

मुंबई: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई (Maharashtra Congress Unit) के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने रविवार को कहा कि अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम से साफ है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'खरीद-फरोख्त और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को डराने की राजनीति' को जनता नकार रही है. उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके को रविवार को घोषित उपचुनाव के परिणाम में जीत मिली है. उन्हें 66,000 से ज्यादा वोट मिले हैं.

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे नीत पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के घटक दलों कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भी उपुचनाव में लटके की उम्मीदवारी का समर्थन किया था. लटके की जीत के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पटोले ने भरोसा जताया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी भाजपा को हराएंगे. उन्होंने कहा कि अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट के उपचुनाव के परिणाम से स्पष्ट है कि लोग 'ईडी' (एकनाथ शिंदे-देवेन्द्र फडणवीस) सरकार पर भरोसा नहीं करते हैं.

पढ़ें: हिमाचल में बागी नेता पर चुनाव से हटने का दबाव बना रहे पीएम, ईसी का रुख करेंगे : कांग्रेस

पटोले ने कहा कि 'विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपने वोटों से दिखाया कि वे एमवीए पर भरोसा करते हैं और भाजपा की खरीद-फरोख्त और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को डराने की राजनीति को नकारते हैं.' कांग्रेस नेता ने कहा कि विधायक की मृत्यु से सीट रिक्त होने के कारण चुनाव नहीं लड़ने का भाजपा का दावा झूठ है. उन्होंने कहा कि 'भाजपा ने पिछले दो-तीन साल में कोल्हापुर, देगलुर और पंढरपुर उपचुनावों में अपने उम्मीदवार उतारे थे, जहां सीटें मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण रिक्त हुई थीं.'

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई (Maharashtra Congress Unit) के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने रविवार को कहा कि अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम से साफ है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'खरीद-फरोख्त और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को डराने की राजनीति' को जनता नकार रही है. उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके को रविवार को घोषित उपचुनाव के परिणाम में जीत मिली है. उन्हें 66,000 से ज्यादा वोट मिले हैं.

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे नीत पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के घटक दलों कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भी उपुचनाव में लटके की उम्मीदवारी का समर्थन किया था. लटके की जीत के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पटोले ने भरोसा जताया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी भाजपा को हराएंगे. उन्होंने कहा कि अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट के उपचुनाव के परिणाम से स्पष्ट है कि लोग 'ईडी' (एकनाथ शिंदे-देवेन्द्र फडणवीस) सरकार पर भरोसा नहीं करते हैं.

पढ़ें: हिमाचल में बागी नेता पर चुनाव से हटने का दबाव बना रहे पीएम, ईसी का रुख करेंगे : कांग्रेस

पटोले ने कहा कि 'विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपने वोटों से दिखाया कि वे एमवीए पर भरोसा करते हैं और भाजपा की खरीद-फरोख्त और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को डराने की राजनीति को नकारते हैं.' कांग्रेस नेता ने कहा कि विधायक की मृत्यु से सीट रिक्त होने के कारण चुनाव नहीं लड़ने का भाजपा का दावा झूठ है. उन्होंने कहा कि 'भाजपा ने पिछले दो-तीन साल में कोल्हापुर, देगलुर और पंढरपुर उपचुनावों में अपने उम्मीदवार उतारे थे, जहां सीटें मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण रिक्त हुई थीं.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 6, 2022, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.