ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: बुलढाणा में गैंगरेप, कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे विधायक - विधायक संजय गायकवाड़ त्वरित कार्रवाई की मांग

महाराष्ट्र के बुलढाणा में गैंगरेप की घटना सामने आई है. इस मामले को लेकर विधायक संजय गायकवाड़ ने पुलिस- प्रशासन पर नाराजगी जताई है. उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की.

Maharashtra Buldhana Crime gang rape of woman in  Rajur Ghat MLA Sanjay Gaikwad aggressive against police for quick action
महाराष्ट्र: बुलढाणा में गैंगरेप, त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे विधायक
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:26 AM IST

बुलढाणा: महाराष्ट्र के बुलढाणा शहर के पास राजूर घाट पर रिश्तेदार के साथ घूमने आई एक महिला के साथ आठ लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. इस घटना की जानकारी मिलने पर विधायक संजय गायकवाड़ बोराखेड़ी थाने पहुंचे और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. जानकारी के अनुसार मोटाला तालुका के बोराखेड़ी पुलिस स्टेशन में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बुलढाणा का एक व्यक्ति दोपहर को अपनी रिश्तेदार महिला के साथ खड़की जा रहा था. दोनों सड़क किनारे राजूर घाट पर देवी के मंदिर के पास सेल्फी लेने के लिए रुके. तभी सात-आठ लोग वहां आए. उन्होंने दोनों को पीटना शुरू कर दिया. फिर आरोपियों ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और महिला को घाट स्थित देवी के मंदिर के पीछे ले गए. वहां आरोपियों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने बाद में चाकू की नोंक पर शख्स की जेब से 45 हजार रुपये भी लूट लिये.

इस घिनौनी घटना की जानकारी मिलते ही विधायक संजय गायकवाड़ रात करीब 8 बजे बोराखेड़ी थाने पहुंचे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. उस समय थाने पर कार्यकर्ताओं की भी भीड़ उमड़ी. आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के बाद करीब चार घंटे की देरी से पुलिस मौके पर पहुंची. इस बात पर विधायक संजय गायकवाड काफी आक्रामक हो गए. विधायक संजय गायकवाड ने यह भी कहा है कि पिछले डेढ़ महीने में इस राजूर घाट इलाक में छह से सात गैंगरेप की घटनाएं हो चुकी हैं. संजय गायकवाड़ का आरोप है कि यहां बाहर से आने वाले गिरोह जिले के राजूर घाट पर आने वाली महिलाओं और लड़कियों को चाकू से डराकर, मारपीट कर बलात्कार करते हैं.

ये भी पढ़ें-One Sided Love: एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने पुणे की युवती पर धारदार हथियार से किया वार, गिरफ्तार

विधायक संजय गायकवाड ने कहा कि वह तब तक थाने से नहीं हटेंगे जब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता. राजूर घाट में घूमने जाने को लेकर नागरिकों के मन में भय पैदा हो गया है. उन्हें नहीं लगता कि राजूर घाट अब सुरक्षित है. विधायक संजय गायकवाड ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुछ दिनों बाद राजूर घाट में कोई सैर करने नहीं जाएगा.

बुलढाणा: महाराष्ट्र के बुलढाणा शहर के पास राजूर घाट पर रिश्तेदार के साथ घूमने आई एक महिला के साथ आठ लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. इस घटना की जानकारी मिलने पर विधायक संजय गायकवाड़ बोराखेड़ी थाने पहुंचे और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. जानकारी के अनुसार मोटाला तालुका के बोराखेड़ी पुलिस स्टेशन में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बुलढाणा का एक व्यक्ति दोपहर को अपनी रिश्तेदार महिला के साथ खड़की जा रहा था. दोनों सड़क किनारे राजूर घाट पर देवी के मंदिर के पास सेल्फी लेने के लिए रुके. तभी सात-आठ लोग वहां आए. उन्होंने दोनों को पीटना शुरू कर दिया. फिर आरोपियों ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और महिला को घाट स्थित देवी के मंदिर के पीछे ले गए. वहां आरोपियों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने बाद में चाकू की नोंक पर शख्स की जेब से 45 हजार रुपये भी लूट लिये.

इस घिनौनी घटना की जानकारी मिलते ही विधायक संजय गायकवाड़ रात करीब 8 बजे बोराखेड़ी थाने पहुंचे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. उस समय थाने पर कार्यकर्ताओं की भी भीड़ उमड़ी. आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के बाद करीब चार घंटे की देरी से पुलिस मौके पर पहुंची. इस बात पर विधायक संजय गायकवाड काफी आक्रामक हो गए. विधायक संजय गायकवाड ने यह भी कहा है कि पिछले डेढ़ महीने में इस राजूर घाट इलाक में छह से सात गैंगरेप की घटनाएं हो चुकी हैं. संजय गायकवाड़ का आरोप है कि यहां बाहर से आने वाले गिरोह जिले के राजूर घाट पर आने वाली महिलाओं और लड़कियों को चाकू से डराकर, मारपीट कर बलात्कार करते हैं.

ये भी पढ़ें-One Sided Love: एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने पुणे की युवती पर धारदार हथियार से किया वार, गिरफ्तार

विधायक संजय गायकवाड ने कहा कि वह तब तक थाने से नहीं हटेंगे जब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता. राजूर घाट में घूमने जाने को लेकर नागरिकों के मन में भय पैदा हो गया है. उन्हें नहीं लगता कि राजूर घाट अब सुरक्षित है. विधायक संजय गायकवाड ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुछ दिनों बाद राजूर घाट में कोई सैर करने नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.