ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक कीर्ति कुमार सीकर में गिरफ्तार, लगा है बड़ा आरोप

राजस्थान के सीकर में नो एंट्री में घुसी एक बस को रोकना यातायात पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. बस का चालान करने पर कुछ लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें महाराष्ट्र के भाजपा विधायक कीर्ति कुमार भी शामिल हैं.

पुलिस से की मारपीट
पुलिस से की मारपीट
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 8:47 PM IST

सीकर : राजस्थान के सीकर शहर में शनिवार दोपहर नो एंट्री में घुसी एक बस को रोकना यातायात पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने बस का चालान तो कर दिया, लेकिन इसी दौरान बस में से कुछ लोग उतरे और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी.

इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक महाराष्ट्र से भाजपा विधायक कीर्ति कुमार भी हैं.

जानकारी के मुताबिक सीकर में एस के कॉलेज के सामने शनिवार दोपहर में ट्रैफिक पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल गिरधारी लाल और महिला कॉन्स्टेबल कमला ड्यूटी पर थे.

महाराष्ट्र के भाजपा विधायक ने पुलिस से की मारपीट

इसी दौरान एक बस वहां पहुंची, तो ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया और नो एंट्री में बस घुसाने पर चालान कर दिया. इसी दौरान कुछ लोग बस से उतरे और हेड कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी. खुद को बचाने के लिए हेड कॉन्स्टेबल एस के कॉलेज में घुस गया. इस दौरान कॉलेज के स्टाफ ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया.

इसके बाद सूचना पर डीएसपी सिटी बिरेंद्र कुमार शर्मा और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बस से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने धंतोली तहसील नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले नितेश भगड़िया, भाजपा विधायक कीर्ति कुमार और श्रीकांत, धंतोली के रहने वाले अंकित भूतड़ा और यवतमाल के रहने वाले सुशील कोठारी को गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि इनमें से झगड़े के दौरान एक व्यक्ति खुद को विधायक बता रहा था.

सीकर : राजस्थान के सीकर शहर में शनिवार दोपहर नो एंट्री में घुसी एक बस को रोकना यातायात पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने बस का चालान तो कर दिया, लेकिन इसी दौरान बस में से कुछ लोग उतरे और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी.

इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक महाराष्ट्र से भाजपा विधायक कीर्ति कुमार भी हैं.

जानकारी के मुताबिक सीकर में एस के कॉलेज के सामने शनिवार दोपहर में ट्रैफिक पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल गिरधारी लाल और महिला कॉन्स्टेबल कमला ड्यूटी पर थे.

महाराष्ट्र के भाजपा विधायक ने पुलिस से की मारपीट

इसी दौरान एक बस वहां पहुंची, तो ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया और नो एंट्री में बस घुसाने पर चालान कर दिया. इसी दौरान कुछ लोग बस से उतरे और हेड कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी. खुद को बचाने के लिए हेड कॉन्स्टेबल एस के कॉलेज में घुस गया. इस दौरान कॉलेज के स्टाफ ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया.

इसके बाद सूचना पर डीएसपी सिटी बिरेंद्र कुमार शर्मा और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बस से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने धंतोली तहसील नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले नितेश भगड़िया, भाजपा विधायक कीर्ति कुमार और श्रीकांत, धंतोली के रहने वाले अंकित भूतड़ा और यवतमाल के रहने वाले सुशील कोठारी को गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि इनमें से झगड़े के दौरान एक व्यक्ति खुद को विधायक बता रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.