पुणे : एनसीपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भाजपा नेता विनायक अंबेकर को उनके ऑफिस में घुसकर पीटा. शुक्रवार को अंबेकर ने सोशल मीडिया पर शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी. इसके बाद एनसीपी के कुछ कार्यकर्ता शनिवार को महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता के ऑफिस पहुंचकर उनकी पिटाई कर दी. इससे पहले अभिनेत्री केतकी चितले ने फेसबुक पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
इसके साथ ही एनसीपी कार्यकर्ताओं ने आगाह करते हुए कहा है कि शरद पवार के विरोधियों को यह जान लेना चाहिए कि अगर उनके खिलाफ कोई आपत्तिजनक पोस्ट की गई तो उनके साथ भी इसी तरह से पेश आया जाएगा. मामले में भाजपा प्रवक्ता विनायक अंबेकर ने विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में एनसीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें-AAP के कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की मारपीट