ETV Bharat / bharat

Bhiwandi building collapse : भिवंडी में ढही इमारत के मलबे से दो और शव बरामद

author img

By

Published : May 1, 2023, 11:21 AM IST

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने से से अब तक आठ लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना स्थल का दौरा किया है. सोमवार को भी मलबे से दो और पीड़ितों के शव निकाले गये.

Bhiwandi building collapse
प्रतिकात्मक तस्वीर

ठाणे (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरने की घटना में सोमवार को मलबे से दो और शव निकाले जाने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि मलबा हटाने का काम तीसरे दिन भी जारी है. मनकोली के वलपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड में दो मंजिला इमारत शनिवार को अपराह्न करीब पौने दो बजे ढह गई थी. इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम थे, जबकि ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे. रविवार तक मलबे से छह शव निकाले गए थे.

भिवंडी के तहसीलदार आदिक पाटिल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ) के दलों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर सोमवार सुबह छह बजे से सात बजे के बीच दो और शव बरामद किए जिनकी पहचान दिनेश तिवारी (34) तथा अशोक कुमार मिश्रा (32) के रूप में की गयी है. ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि बचाव अभियान तथा मलबा हटाने का काम अभी जारी है. उन्होंने बताया कि यह इमारत एक लोकप्रिय खाद्य उत्पाद कंपनी की थी.

पढ़ें : Bhiwandi building collapse: अब तक छह लोगों की मौत, 18 घंटे बाद एक व्यक्ति को निकाला गया, बचाव अभियान जारी

भिवंडी के उपमंडलीय अधिकारी अमित सनाप ने बताया कि बचावकर्ता बहुत सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि वे मलबे में किसी जीवित के फंसे होने की संभावना को भी ध्यान में रख रहे हैं और उन्हें यह भी सुनिश्चित करना है कि बचाव कार्य में इस्तेमाल की जा रही मशीनों से उन्हें नुकसान न पहुंचे. उन्होंने बताया कि सुबह बरामद हुए दो शव पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इमारत के मालिक इंद्रपाल पाटिल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

रविवार को सुनील पिसाल (38) नामक एक व्यक्ति को मलबे से निकाला गया था तथा भिवंडी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसने रविवार को अपने जन्मदिन पर नया जीवन देने के लिए एनडीआरएफ तथा टीडीआरएफ का आभार व्यक्त किया. एक निकाय अधिकारी के अनुसार, यह इमारत करीब 10 साल पुरानी थी और ऐसी आशंका है कि यह इमारत छत पर लगे एक मोबाइल टावर का भार सहन नहीं कर पायी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार देर रात दुर्घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात की. उन्होंने इस घटना को 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया.

पढ़ें : महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने से चार लोगों की मौत, 10 घायल

(पीटीआई)

ठाणे (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरने की घटना में सोमवार को मलबे से दो और शव निकाले जाने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि मलबा हटाने का काम तीसरे दिन भी जारी है. मनकोली के वलपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड में दो मंजिला इमारत शनिवार को अपराह्न करीब पौने दो बजे ढह गई थी. इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम थे, जबकि ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे. रविवार तक मलबे से छह शव निकाले गए थे.

भिवंडी के तहसीलदार आदिक पाटिल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ) के दलों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर सोमवार सुबह छह बजे से सात बजे के बीच दो और शव बरामद किए जिनकी पहचान दिनेश तिवारी (34) तथा अशोक कुमार मिश्रा (32) के रूप में की गयी है. ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि बचाव अभियान तथा मलबा हटाने का काम अभी जारी है. उन्होंने बताया कि यह इमारत एक लोकप्रिय खाद्य उत्पाद कंपनी की थी.

पढ़ें : Bhiwandi building collapse: अब तक छह लोगों की मौत, 18 घंटे बाद एक व्यक्ति को निकाला गया, बचाव अभियान जारी

भिवंडी के उपमंडलीय अधिकारी अमित सनाप ने बताया कि बचावकर्ता बहुत सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि वे मलबे में किसी जीवित के फंसे होने की संभावना को भी ध्यान में रख रहे हैं और उन्हें यह भी सुनिश्चित करना है कि बचाव कार्य में इस्तेमाल की जा रही मशीनों से उन्हें नुकसान न पहुंचे. उन्होंने बताया कि सुबह बरामद हुए दो शव पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इमारत के मालिक इंद्रपाल पाटिल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

रविवार को सुनील पिसाल (38) नामक एक व्यक्ति को मलबे से निकाला गया था तथा भिवंडी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसने रविवार को अपने जन्मदिन पर नया जीवन देने के लिए एनडीआरएफ तथा टीडीआरएफ का आभार व्यक्त किया. एक निकाय अधिकारी के अनुसार, यह इमारत करीब 10 साल पुरानी थी और ऐसी आशंका है कि यह इमारत छत पर लगे एक मोबाइल टावर का भार सहन नहीं कर पायी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार देर रात दुर्घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात की. उन्होंने इस घटना को 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया.

पढ़ें : महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने से चार लोगों की मौत, 10 घायल

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.