ETV Bharat / bharat

कोरेगांव भीमा युद्ध की 206वीं वर्षगांठ पर अजित पवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की - कोरेगांव भीमा 206वर्षगांठ

Koregaon anniversary 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सोमवार को कोरेगांव भीमा युद्ध की 206वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'जय स्तंभ' पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Ajit Pawar pays tribute on the 206th anniversary of Koregaon Bhima battle
कोरेगांव भीमा युद्ध की 206वीं वर्षगांठ पर अजित पवार श्रद्धांजलि अर्पित की
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 11:14 AM IST

पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत की आलोचना की. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. बता दें कि दो दिन पहले पुणे में आयोजित शेतकारी आवाच मोर्चा में शिवसेना नेता संजय राउत ने अजित पवार की नकल करते हुए उनकी आलोचना की थी. इस बारे में जब अजित पवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं टॉम डिक या हैरी की बातों का जवाब नहीं दे रहा हूं.

राज्य के उपमुख्यमंत्री और पुणे के संरक्षक मंत्री अजीत पवार ने आज कोरेगांव भीमा में विजयस्तंभ का दौरा किया. इस बार उन्होंने अपनी राय जाहिर की. इस मौके पर अजित पवार ने कहा कि कोरेगांव भीमा आने वाले सभी अनुयायी शांति से दर्शन करें. शांति के शौर्य स्तंभ को सलाम. उपमुख्यमंत्री पवार ने यह भी कहा कि प्रशासन ने इस आयोजन के सुचारू संचालन के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उद्योगों ने राज्य नहीं छोड़ा है. चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं. अजित पवार ने कहा कि भी कल (रविवार) ही मैंने मुख्यमंत्री का बयान सुना. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी उद्योग ने राज्य नहीं छोड़ा है. जीत पवार ने आगे कहा, 'कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अंबेडकर आंदोलन के कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने विजयस्तंभ को सलामी दी. हर साल लोग यहां इकट्ठा होते हैं.'

अजित पवार ने कहा कि सरकार ने यहां आने वाले लोगों के स्वागत के लिए अच्छे इंतजाम करने की कोशिश की है. बाकी साथियों ने उसमें अच्छा सहयोग दिया है. राज्य सरकार के सभी विभागों ने सदन के कामकाज को समझकर अपना योगदान दिया. सभी को सुखी एवं समृद्ध नव वर्ष की शुभकामनाएं. नए साल की शानदार शुरुआत करें.

महाराष्ट्र में अच्छी कानून व्यवस्था होनी चाहिए. कोई भी नागरिक लाभ से वंचित न रहे. विपक्ष के विरोध की तरह राजनीति न करें. अगर कोई गलती है तो उसे सुधारना चाहिए लेकिन यहां बदनामी और अफवाह फैलाने का काम चल रहा है. अजीत पवार ने कहा आगे कहा कि पांच राज्यों के चुनाव नतीजों को देखते हुए एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं.

वोट देने का अधिकार डॉ. बाबा साहब ने दिया है. देश में नरेंद्र मोदी के बिना कोई विकल्प नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है. 1 जनवरी, 1818 को पुणे जिले के कोरेगांव भीमा में भीमा नदी के तट पर बाजीराव पेशवा और अंग्रेजों के बीच दूसरी लड़ाई हुई. ब्रिटिश बॉम्बे नेटिव इन्फैंट्री में सभी जातियों और धर्मों के 500 सैनिक शामिल थे. इन सैनिकों ने पेशवाओं की शक्तिशाली सेना को 12 घंटे तक रोके रखा. जैसे ही पेशवाओं को सूचना मिली कि अंग्रेजों की बड़ी सेना आ रही है, पेशवा युद्ध से हट गये. परिणामस्वरूप इस युद्ध में अंग्रेज विजयी हुए. दलित समुदाय की नजर में यह दिन बेहद अहम है.

ये भी पढ़ें- भीमा कोरेगांव युद्ध की 205वीं वर्षगांठ: भीमा कोरेगांव में बड़ी संख्या में लोग जुटे

पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत की आलोचना की. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. बता दें कि दो दिन पहले पुणे में आयोजित शेतकारी आवाच मोर्चा में शिवसेना नेता संजय राउत ने अजित पवार की नकल करते हुए उनकी आलोचना की थी. इस बारे में जब अजित पवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं टॉम डिक या हैरी की बातों का जवाब नहीं दे रहा हूं.

राज्य के उपमुख्यमंत्री और पुणे के संरक्षक मंत्री अजीत पवार ने आज कोरेगांव भीमा में विजयस्तंभ का दौरा किया. इस बार उन्होंने अपनी राय जाहिर की. इस मौके पर अजित पवार ने कहा कि कोरेगांव भीमा आने वाले सभी अनुयायी शांति से दर्शन करें. शांति के शौर्य स्तंभ को सलाम. उपमुख्यमंत्री पवार ने यह भी कहा कि प्रशासन ने इस आयोजन के सुचारू संचालन के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उद्योगों ने राज्य नहीं छोड़ा है. चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं. अजित पवार ने कहा कि भी कल (रविवार) ही मैंने मुख्यमंत्री का बयान सुना. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी उद्योग ने राज्य नहीं छोड़ा है. जीत पवार ने आगे कहा, 'कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अंबेडकर आंदोलन के कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने विजयस्तंभ को सलामी दी. हर साल लोग यहां इकट्ठा होते हैं.'

अजित पवार ने कहा कि सरकार ने यहां आने वाले लोगों के स्वागत के लिए अच्छे इंतजाम करने की कोशिश की है. बाकी साथियों ने उसमें अच्छा सहयोग दिया है. राज्य सरकार के सभी विभागों ने सदन के कामकाज को समझकर अपना योगदान दिया. सभी को सुखी एवं समृद्ध नव वर्ष की शुभकामनाएं. नए साल की शानदार शुरुआत करें.

महाराष्ट्र में अच्छी कानून व्यवस्था होनी चाहिए. कोई भी नागरिक लाभ से वंचित न रहे. विपक्ष के विरोध की तरह राजनीति न करें. अगर कोई गलती है तो उसे सुधारना चाहिए लेकिन यहां बदनामी और अफवाह फैलाने का काम चल रहा है. अजीत पवार ने कहा आगे कहा कि पांच राज्यों के चुनाव नतीजों को देखते हुए एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं.

वोट देने का अधिकार डॉ. बाबा साहब ने दिया है. देश में नरेंद्र मोदी के बिना कोई विकल्प नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है. 1 जनवरी, 1818 को पुणे जिले के कोरेगांव भीमा में भीमा नदी के तट पर बाजीराव पेशवा और अंग्रेजों के बीच दूसरी लड़ाई हुई. ब्रिटिश बॉम्बे नेटिव इन्फैंट्री में सभी जातियों और धर्मों के 500 सैनिक शामिल थे. इन सैनिकों ने पेशवाओं की शक्तिशाली सेना को 12 घंटे तक रोके रखा. जैसे ही पेशवाओं को सूचना मिली कि अंग्रेजों की बड़ी सेना आ रही है, पेशवा युद्ध से हट गये. परिणामस्वरूप इस युद्ध में अंग्रेज विजयी हुए. दलित समुदाय की नजर में यह दिन बेहद अहम है.

ये भी पढ़ें- भीमा कोरेगांव युद्ध की 205वीं वर्षगांठ: भीमा कोरेगांव में बड़ी संख्या में लोग जुटे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.