ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: खेत में कटाई के दौरान मिले तेंदुए के 5 शावक, इलाके में मचा हड़कंप - 5 leopard cubs found during harvesting

महाराष्ट्र के अहमदनगर में तेंदुए के 5 शावक मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. ये शावक एक खेत में गन्ने की कटाई के दौरान मिले थे. वन्यजीव मित्रों ने शावकों को अपने कब्जे में ले लिया है.

leopard cubs found in the field
खेत में मिले तेंदुए के शावक
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 7:03 PM IST

खेत में मिले तेंदुए के शावक

अहमदनगर (महाराष्ट्र): अहमदनगर जिले के हनुमंतगांव शिवरा में गन्ने की कटाई के दौरान तेंदुए के 5 शावक मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. रहाता तालुका के हनुमंतगांव में कृष्णाजी जेजुरकर के खेत में गन्ने की कटाई का काम चल रहा था. सोमवार सुबह तड़के मजदूर गन्ना काट रहे थे. इसी दौरान गन्ना काटते समय उन्हें बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी. जब मजदूरों ने पास जाकर देखा तो, उन्होंने तेंदुए के 5 छोटे शावकों को पाया.

तेंदुए के बच्चे मिलने की सूचना आग की तरह इलाके में फैल गई. इसके बाद खेत के मालिक को बुलाया गया, जिसके बाद सोमनाथ जेजुरकर मौके पर पहुंच गए. हैरानी की बात यह थी की बच्चों के पास उनकी मां नहीं थी. माना जा रहा था कि गन्ना काटने वाले मजदूरों के शोर से डरकर बच्चों की मां वहां से भाग गई होगी. शावकों के मिलने के बाद गन्ने की कटाई को रोक दिया गया. काफी समय बीत जाने के बाद भी शावकों की मां वहां नहीं आई.

इसके बाद इस मामले की जानकारी वन्यजीव मित्र को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन्यजीव मित्रों ने शावकों की जांच की, जिसमें पता चला कि शावकों की अभी तक आंखें नहीं खुली थीं, जिससे अनुमान लगाया गया कि उनका जन्म दो से चार दिन पहले ही हुआ होगा. वन्यजीव मित्र ने कहा कि धनुर्वी ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया है और वे शावकों को एक जाल में रखेंगे. इसके बाद शाम को ट्रैप कैमरे लगाकर इन शावकों को उनके मूल स्थान पर रखा जाएगा.

पढ़ें: UP: घर में तेंदुआ घुसने से थम गईं सांसे, इलाके में मचा हड़कंप

कृष्णाजी जेजुरकर ने कुछ समय के लिए इस स्थान पर गन्ना काटने को रोकने की इच्छा व्यक्त की, ताकि शावकों की मां उस स्थान पर आकर शावकों को ले जा सके. जैसे ही यह खबर पंचक्रोशी में भी फैली तो यहां भी दर्शकों की भीड़ लग गई. वन्यजीव मित्रों ने लोगों से अपील की है कि नागरिकों को शावकों को दूर से देखना चाहिए और उन्हें छूना नहीं चाहिए.

खेत में मिले तेंदुए के शावक

अहमदनगर (महाराष्ट्र): अहमदनगर जिले के हनुमंतगांव शिवरा में गन्ने की कटाई के दौरान तेंदुए के 5 शावक मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. रहाता तालुका के हनुमंतगांव में कृष्णाजी जेजुरकर के खेत में गन्ने की कटाई का काम चल रहा था. सोमवार सुबह तड़के मजदूर गन्ना काट रहे थे. इसी दौरान गन्ना काटते समय उन्हें बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी. जब मजदूरों ने पास जाकर देखा तो, उन्होंने तेंदुए के 5 छोटे शावकों को पाया.

तेंदुए के बच्चे मिलने की सूचना आग की तरह इलाके में फैल गई. इसके बाद खेत के मालिक को बुलाया गया, जिसके बाद सोमनाथ जेजुरकर मौके पर पहुंच गए. हैरानी की बात यह थी की बच्चों के पास उनकी मां नहीं थी. माना जा रहा था कि गन्ना काटने वाले मजदूरों के शोर से डरकर बच्चों की मां वहां से भाग गई होगी. शावकों के मिलने के बाद गन्ने की कटाई को रोक दिया गया. काफी समय बीत जाने के बाद भी शावकों की मां वहां नहीं आई.

इसके बाद इस मामले की जानकारी वन्यजीव मित्र को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन्यजीव मित्रों ने शावकों की जांच की, जिसमें पता चला कि शावकों की अभी तक आंखें नहीं खुली थीं, जिससे अनुमान लगाया गया कि उनका जन्म दो से चार दिन पहले ही हुआ होगा. वन्यजीव मित्र ने कहा कि धनुर्वी ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया है और वे शावकों को एक जाल में रखेंगे. इसके बाद शाम को ट्रैप कैमरे लगाकर इन शावकों को उनके मूल स्थान पर रखा जाएगा.

पढ़ें: UP: घर में तेंदुआ घुसने से थम गईं सांसे, इलाके में मचा हड़कंप

कृष्णाजी जेजुरकर ने कुछ समय के लिए इस स्थान पर गन्ना काटने को रोकने की इच्छा व्यक्त की, ताकि शावकों की मां उस स्थान पर आकर शावकों को ले जा सके. जैसे ही यह खबर पंचक्रोशी में भी फैली तो यहां भी दर्शकों की भीड़ लग गई. वन्यजीव मित्रों ने लोगों से अपील की है कि नागरिकों को शावकों को दूर से देखना चाहिए और उन्हें छूना नहीं चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.