नई दिल्ली : रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुई आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय भी शामिल हैं.
प्रदर्शन में सनातन हिंदू वाहिनी और अखिल भारतीय संत समिति के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया था. वहीं, इस मौके पर सनातन हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत भी जंतर-मंतर पर पहुंचे थे. रविवार के दिन, उस प्रदर्शन में क्या कुछ नारेबाजी और भाषण दिए गए, इसको लेकर 'ईटीवी भारत' ने महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत से खास बातचीत की.
महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि जब तक वो जंतर-मंतर पर मौजूद थे, वहां कोई हेट स्पीच या विशेष धर्म के खिलाफ नारे लगाने वाली बात नहीं हुई थी. मंच की अवस्था को देखते हुए, हम लोग वहां से 11 से 11:15 बजे के बीच चले गए थे. उन्होंने कहा कि जब कभी भी राष्ट्रहित से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन होता है, तो कुछ असामाजिक और अराजक तत्व प्रवेश कर जाते हैं और उस कार्यक्रम को दूषित करने का प्रयास करते हैं, वही इसमें भी हुआ है.
महंत ने बताया कि 'भारत छोड़ो आंदोलन' की वर्षगांठ के अवसर पर अश्विनी उपाध्याय के आह्नान पर, वहां कार्यक्रमा हुआ. वह भी गए थे और वहां जाकर देखा कि वह कार्यक्रम सेव इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से हो रहा है और मंच अनियंत्रित हो गया है इसलिए कार्यक्रम को छोड़कर चले आए थे.
उन्होंने कहा कि अश्वनी उपाध्याय ने जो भी बात कही, उस समय न किसी विशेष धर्म के विरुद्ध कोई नारे लगे थे, उन्होंने केवल अंग्रेजों द्वारा बनाए हुए काले कानून, जिसमें इंडियन पेनल कोड एविडेंस एक्ट के बारे में चर्चा की थी और कहा था कि भारत छोड़ो आंदोलन के परिणाम स्वरूप अंग्रेज चले गए, लेकिन ये पीछे छोड़ गए.
ये भी पढ़ें-जंतर-मंतर पर आपत्तिजनक नारेबाजी: अश्वनी उपाध्याय समेत सभी छह आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं. उन्होंने कहा कि धर्मगुरु होने के नाते कभी नहीं चाहते हैं कि इस तरह की कोई बात, जो किसी के विरुद्ध की जाए या नारेबाजी की जाए, क्योंकि सनातन धर्म, तो किसी के प्रति भी घृणा नहीं रखता है. अब पुलिस कार्रवाई कर रही है, तो करनी भी चाहिए, लेकिन जहां तक अश्वनी उपाध्याय की बात है. इस तरह की कोई बात नहीं की थी. किसी कम्युनिटी या किसी समुदाय विशेष को लेकर, उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.
ये भी पढ़ें-जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों के आपत्तिजनक नारेबाजी, सोशल मीडिया पर हंगामा