प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में पहली एफआईआर प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाने में दर्ज की गई है. महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य अमर गिरि पवन महाराज की तरफ से दर्ज करवाई गई एफआईआर में सिर्फ उनके शिष्य आनंद गिरि को नामजद आरोपी बनाया गया है. आनंद गिरि के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आनंद गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
आनंद गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. पुलिस ने आनंद गिरि को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है. उधर बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
जानिए क्या लिखा है FIR
एफआईआर के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे बाघम्बरी गद्दी के कक्ष में भोजन के बाद रोज की तरह विश्राम के लिए गए थे. रोज 3 बजे दोपहर में उनके चाय का समय होता था, लेकिन चाय के लिए उन्होंने पहले मना किया था और यह कहा था जब पीना होगा तो वह स्वयं सूचित करेंगे. शाम करीब 5 बजे तक कोई सूचना न मिलने पर उन्हें फोन किया गया. लेकिन महंत नरेंद्र गिरि का फोन बंद था. इसके बाद दरवाजा खटखटाया गया तो कोई आहट नहीं मिली. जिसके बाद सुमित तिवारी, सर्वेश कुमार द्विवेदी, धनंजय आदि ने धक्का देकर दरवाजा खोला. तब महाराज जी पंखे में रस्सी से लटकते हुए पाए गए.
एफआईआर में लिखा है कि शिष्यों ने रस्सी काटकर महाराज जी को नीचे उतारा, लेकिन तब तक वह स्वर्ग लोक वासी हो चुके थे. एफआईआर में जिक्र है कि महाराज पिछले कुछ महीने से आनंद गिरि को लेकर परेशान रहा करते थे.
मठ में कोरोना टेस्ट कर रही है टीम
महंत नरेंद्र गिरि का अंतिम दर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. इसके अलावा देश के अलग अलग हिस्सों से साधु संत भी उनका अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी महंत नरेंद्र गिरी का अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही मठ में पहुंचने वाले लोगों का वहीं पर कोरोना टेस्ट करने की भी व्यवस्था की गई है. जिससे दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट भी मौके पर ही किया जा सके.
पढ़ें :- नरेंद्र गिरि केस: शिष्य आनंद गिरि गिरफ्तार, करीब डेढ़ घंटे चली पूछताछ
साधु संतों के पहुंचने का सिलसिला जारी
सुबह से ही मठ बाघम्बरी गद्दी में अलग-अलग अखाड़ों व मठ मंदिरों से जुड़े साधु संतों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. 11 बजे के करीब अखाड़े के पंच परमेश्वर भी बाघम्बरी गद्दी मठ आएंगे. जिसके बाद महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को आम जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा.
बता दें कि सोमवार को महंत नरेंद्र गिरि का शव बाघम्बरी मठ आश्रम के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. ऐसे में शिष्यों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. साथ ही महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से पुलिस को लगभग 6-7 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशानी का जिक्र है. सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि पर उन्हें परेशान करने का भी आरोप है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने लेटे हुए हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे को भी हिरासत में लिया है.