ETV Bharat / bharat

Mahagathbandhan Rally In Purnea: '2024 में जाएगी सरकार, फिर होगा BJP का एक्सपोज'.. नीतीश कुमार - etv bharat news

आम चुनाव 2024 को लेकर लोकतंत्र की जननी बिहार की धरती पर भी सियासी घमासान शुरू हो गया है. एक ओर जहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में मिशन 2024 का शंखनाद किया. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की सात पार्टियां एक मंच पर जुटीं है. यानी बिहार की सियासत के लिए आज सुपर शनिवार है. बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली का यहां पढ़ें हर अपडेट.

पूर्णिया में महागठबंधन की रैली
पूर्णिया में महागठबंधन की रैली
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 4:46 PM IST

नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव.

पूर्णिया : पूरे देश में 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हर पार्टी अपने-अपने लेवल पर जोर आजमाइश करने और अपनी ताकतों के आकलन में जुट गई है. 7 महीने पहले ही एनडीए से अलग हुई जेडीयू अब महागठबंधन के साथ है और अब 7 पार्टियों वाले महागठबंधन ने 2024 में बीजेपी को देश की सत्ता से हटाने के लिए कमर कस लिया है. बिहार के पूर्णियां में आज महागठबंधन की महारैली हो रही है.

ये भी पढे़ंः Mahagathbandhan Purnea Rally : 'पूर्णियां में नहीं जुटेगी भीड़', BJP की खुली चुनौती.. AIMIM बोली- 'ख्वाब दिखाने आ रहे'

सरकार जाने के बाद BJP का खुलासा होगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी बात रख रहे लोगों से कहा कि शिक्षक बहाली के बारे में क्यों बोल रहे हैं. काफी संख्या में बहाली होने वाली है. पहले की अपेक्षा ज्यादा सैलरी भी दी जाएगी. आपलोग टेंशन मत लीजिए. एकजुट होकर रहिए, देश को आगे बढ़ाना है. जब इनकी सरकार 2024 में जाएगी तो सारी बात पता चलेगी. काफी कुछ खुलासा होगा. सबकुछ का पर्दाफाश होगा एक्सपोज होगा. बीजेपी को खत्म करना है. यहां से शुरुआत हुई है. ये सिलसिला सभी जगहों पर कायम रहेगा.

BJP के लोग सिर्फ गलत बयानबाजी कर रहे हैं : नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के लोग हमारे खिलाफ बोलते हैं. सिर्फ उल्टा बोलते हैं. कहते हैं कि शरद यादव और जॉर्ज फर्नांडिस को धोखा दिया. इतिहास पलटकर देख लीजिए. कहते हैं कि हमने जीतन राम मांझी को धोखा दिया. ये लोग तो अटल बिहारी वाजपेयी तक को भूल गए. ये लोग ऐसे ही बोलेंगे. 2024 में पता चल जाएगा कि किसी पार्टी के लोगों को ले जाने से कितना लाभ मिलेगा.

AIMIM पर नीतीश का वार : बिहार के मुख्यमंत्री ने नाम लिए बगैर एआईएमआईएम पर वार किया. उन्होंने कहा कि एक पार्टी है, जो बीजेपी से मिली है. पूरे तौर पर बीजेपी के साथ है. उस पार्टी के 5 विधायक जीतकर आए थे, जिसमें से 4 लौटकर आरजेडी में शामिल हो गए हैं. ये लोग मुस्लिम को बांटना चाह रहे हैं. अलग करने की कोशिश करेंगे. देश भर में विवाद पैदा करेंगे. सब एकजुट रहिएगा. देशभर में भाइचारे का संदेश दीजिए.

कांग्रेस जल्द फैसला ले नहीं तो बीजेपी को होगा लाभ : नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमने बीजेपी का साथ छोड़ा को दूसरे राज्य की विभिन्न पार्टियों ने मुझे धन्यवाद दिया एकजुट होने की बात कही. हमें कांग्रेस पार्टी के फैसले का इंतजार है. नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस को जल्द ही फैसला लेना चाहिए. नहीं तो लाभ बीजेपी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी जितना घूम ले, 100 सीट नहीं मिलेगी.

BJP से मुक्ति दिलाना है : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में दो नेता हैं एक हैं प्रधानमंत्री और दूसरे गृहमंत्री. ये लोग (बीजेपी) काम नहीं करते हैं सिर्फ कब्जा करते हैं. कोई भी काम देश हित में नहीं करते हैं. सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. आपने मदद का आश्वासन दिया था पर क्या किया. हम जमीन देने के लिए तैयार हैं, पर केन्द्र सरकार पूर्णिया में एयरपोर्ट नहीं बनवा रही है. इसका हमें काफी अफसोस है. सातों पार्टियों ने यह तय किया था कि पूर्णिया में जनसभा करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी से मुक्ति दिलाना है. इसके लिए एकजुट रहना है.

'अमित शाह जी सुन लीजिए, एक बिहारी सब पर भारी' : तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपाइयों को शर्म नहीं है. अमित शाह कहते हैं कि जंगल राज है, पर अमित शाह जी ये जनता का राज है. बिहार के लोग बिकाउ नहीं है टिकाउ है. गुजरात के मॉडल में हमलोग फंसने वाले नहीं है. हम सभी को एकजुट होकर रखना है, चाहे वो अगड़ा हो या पिछड़ा या अल्पसंख्यक समुदाय सबको एकजुट रहना है. कोई बहकाने की कोशिश करे तो इससे दूर रहिए. 10 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने का जो हमने वादा किया है, उसकी रूपरेखा तैयार है धैर्य रखिए. हमलोग दिल्ली मार्च करेंगे. अमित शाह जी सुन लीजिए, एक बिहारी सब पर भारी.

'सीमांचल में नफरत की राजनीति होने वाली है, चौकन्ना रहिएगा' : बिहार के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. कोई कुछ बोले तो उसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हम तो चाहते हैं कि कांग्रेस और देश की सभी क्षेत्रीय पार्टियां एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोले. इसके लिए बैठक करके फेसला लेना चाहिए. चौकन्ना रहने की जरूरत है. आने वाले दिनों में सीमांचल में नफरत की राजनीति होने वाली है. बीजेपी ही नहीं उसकी बी टीम भी इसमें लगेगी. ऐसे में कोई दाना देने आए तो फंसना नहीं है.

जब-जब बिहार लड़ता है, दिल्ली हारता है- तेजस्वी: तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी का संकल्प है कि सांप्रदायिक शक्तियों के सामने कभी झुकेना नहीं. बीजेपी के लोग सामाज को बांट रहे है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सही समय पर महागठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया. जब-जब बिहार लड़ता है दिल्ली हारता है. बीजेपी के लोग समाजवाद पर हमला किए जा रहा थे. जेडीयू को तोड़ने की कोशिश हो रही थी. बीजेपी ने महाराष्ट्र में 'खेला' किया, लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी और बिहार में उसके साथ खेला हो गया.

तेजस्वी का बीजेपी पर निशाना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जैसा बिहार में महागठबंधन है वैसा ही देशभर में महागठबंधन है. मतलब अनेकता में एकता है. अलग-अलग झंडा है पर संदेश एक है. आपलोगों की दुआ से लालू जी का ऑपरेशन सफल हुआ. हम लोगों को पिताजी ने संदेश दिया. आज तक लालू यादव ने सांप्रदायिक शक्तियों के सामने घुटना नहीं टेका. वो डरे नहीं निडर होकर लड़ाई लड़ते रहे. ये भाजपा के लीडर नहीं हैं सब डीलर हो चुका है.

2024 और 2025 में रिकॉर्ड तोड़ देना है- लालू : लालू प्रसाद यादव ने कहा हम और नीतीश एक हो गए हैं. कोई भ्रम में नहीं रहे. हम हमेशा साथ रहेंगे. 2024 और 2025 में रिकॉर्ड तोड़ देना है. माइनॉरिटी का क्या अपराध है कि उसको अलग रखा जा रहा है. एक साथ होकर 2024 के चुनाव में रिजल्ट देना है. देश में इसका असर दिखाना है. मुझे अफसोस है कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में उपस्थित नहीं हो सका. मैं अपनी बेटी रोहिणी आचार्या के कर्ज को लौटा नहीं सकता. उसने मुझे जीवनदान दिया है. राशन देकर केन्द्र के लोग वोट मांगते हैं. महागठबंधन जिंदाबाद.

दिल्ली से लालू का संदेश: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 2024 में भाजपा और आरएसएस को उखाड़ फेंकना है. आज देश टुकड़े-टुकड़े कगार पर है. इसकी बात हमने 2014 में की थी. भाजपा पार्टी नहीं आरएसएस का मुखौटा है. ये घोर आरक्षण विरोधी हैं. आरएसएस जो चाह रहा है वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं. संविधान की उपेक्षा की जा रही है. लोकतंत्र और संविधान रहेगा तो देश को कोई तोड़ नहीं सकता है. अगर हम कमजोड़ पड़ जाएंगे तो कई प्रकार के किटाणु आएंगे और देश कमजोर होगा. बिहार में ही आरएसएस के रथ को रोका था. बिहार के करवट लेने से ही देश बदलाता है.

ललन सिंह का संबोधन: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 81 हजार करोड़ का कॉरपोरेट फ्रॉड हुआ. मगर केन्द्र के नेता कुछ नहीं बोलते हैं. अमित शाह जी आप तो बड़ी-बड़ी बात करते हैं फिर आप क्यों कुछ नहीं बोलते. अगर लालू यादव के यहां छापा पर जाए तो हाय तौबा मच जाता है. लेकिन कॉरपोरेट फ्रॉड पर कोई नहीं बोलता है. आज देश में अघोषित आपातकाल है. हमलोगों को 2024 में फतह हासिल करना है. भारत मुक्त भाजपा का संकल्प लेना है. अमित शाह जी आप कितनी भी कोशिश कर लीजिए महागठबंधन एक है और एक रहेगा.

दीपांकर भट्टाचार्य का संबोधन: भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि, गुजरात मॉडल देश को बर्बाद कर रहा है. बिहार मॉडल से हमें आगे बढ़ना है. गुजरात मॉडल जनसंहार और नफरत पर खड़ा है. बिहार में भी दंगा और जनसंहार हुआ है पर यह कभी मॉडल नहीं बना है.

कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह का संबोधन : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी को अगर पटखनी देनी है तो लोकसभा चुनाव के दौरान 40 सीटों का सही से बंटवारा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने कभी सांप्रदायिक शक्तियों से समझौता नहीं किया है. देशभर में विपक्षी नेताओं को ईडी सीबीआई का भय दिखाया जाता है. लगातार छापे मारे जा रहे हैं.

कुशवाहा पर बरसे अखिलेश सिंह : उपेन्द्र कुशवाहा पर परोक्ष रूप से वार करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि कुछ लोग ऐसे ही आते जाते हैं. उनकी कोई जमीन नहीं है. साथ ही इस दौरान अखिलेश सिंह ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर भी वार किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिक्यूरिटी के लिए समझौता कर लेते हैं.

अमित शाह के दौरे से पहले तेजस्वी का बड़ा हमला : इस बीच, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. पूर्णियां रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का एक ही काम है, देश में नफरत फैलाना और दंगे कराना. लेकिन आज हम मंच से लोगों के अमन चैन का संदेश देने का काम करेंगे. आज महागठबंधन की रैली में लाखों लोग आने वाले हैं.

''अमित शाह आज यहां पर आ रहे हैं तो वो बताए कि उन्होंने बजट में बिहार क्यों ठगा और बजट से बिहार को क्या मिला? आपने सिर्फ ठगने का काम किया है,बिहार के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. जनता मन बना चुकी है कि 2024 में इनको सबक सिखाएगी.'' - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी का संबोधन : ''सीमांचल को नया प्रदेश बनाने की चर्चा हो रही है. मैं कहता हूं जो बनाना है, बना दीजिए. लेकिन घृणा और जलन के आधार पर नहीं. ये देश रहेगा तभी हम आप राजनीति करेंगें. अमित शाह बिहार में नफरत बांटने की राजनीति करने आ रहे हैं, लेकिन बिहार में इनकी दाल नहीं गलने वाली है. बिहार से इतना ही लगाव है तो विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दे देते.''

सीमांचल में आरजेडी को हुआ था नुकसानः आम चुनाव 2024 को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों की सीमांचल पर नजर है. यही वजह है कि महागठबंधन ने अपनी महारैली की शुरूआत पूर्णिया से की है. जहां आज वो मिशन 2024 के लिए हुंकार भरेगा. सीमांचल मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और इस कारण सीमांचल में राजनीतिक दलों की सियासी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. आपको बता दें कि आरजेडी को पिछले विधानसभा चुनाव में इसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 5 सीटों पर दर्ज हासिल कर पहली बार चर्चा में आई थी. हालांकि बाद में उनके 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो गए लेकिन डर इस बात का जरूर है कि सीमांचल में आज भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का प्रभाव बना हुआ है, जिसे लेकर आरजेडी वहां कोई गलती करना नहीं चाहता. सीमांचल में आरजेडी खुद को मजबूत करने लिए सारी ताकत झोंक देना चाहती है, ताकि 2024 में ज्यादा से ज्यादा सीटें महागठबंधन की झोली में आए और एआईएमआईएम की मौजूदगी का फायदा एनडीए को ना मिले.

रैली में लाखों लोगों के पहुंचने का दावाः महागठबंधन में शामिल पार्टियां महारैली को लेकर पूर्णिया के रणभूमि मैदान में लाखों लोगों के पहुंचने के दावे कर रही हैं. लिहाजा यहां उमड़ने वाली महा भीड़ को लेकर उत्पन्न होने वाली संभावित यातायात संकट को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने आम नागरिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. श्रीनगर की तरफ से आने वाली आम जनता से संबंधित वाहन झुन्नी उरांव चौक से बांदी और पिंक सिटी की ओर जाने वाली सड़क से शहर की अन्य हिस्सों में जायेगी. यह मार्ग सर्व साधारण के लिए खुली रहेगी. वहीं जनता चौक और आस-पास के व्यक्तियों के लिए शहर के अन्य हिस्सों में जाने के लिये मुद उद्यान के सामने वाली मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह मार्ग सर्व साधारण के लिए खुला रहेगा या फिर जनता चौक से पूर्णिया कॉलेज की और से यादव टोला होते हुए बनभाग की तरफ से धमदाहा जा सकते हैं.

रैली को लेकर बदले गए रूटः आमजनों के लिए रामबाग चौक से रामबाग मुहल्ले वाली सड़क को खुला रखा गया है. धमदाहा से पूर्णिया आने वाले सर्व साधारण व्यक्तियों को काली मंदिर मधुबनी के सामने से डीएवी चौक होते हुए डॉलर चौक की तरफ जा सकते है. यह मार्ग सामान्य यात्री वाहनों के लिए खुला रहेगा. वहीं मरगा की ओर से धमदाहा एवं केनगर के तरफ जाने वाली सामान्य व्यक्तियों के लिए पॉलिटेक्निक चौक से माता रानी चौक होते हुए धमदाहा एवं केनगर के तरफ जाने वाला मार्ग खुला रहेगा. नवगछिया की तरफ से आने वाले सामान्य यात्री वाहन के लिए उफरेल चौक एवं नेवालाल चौक होते हुए पूर्णिया शहर में प्रवेश का मार्ग खुला रहेगा. कटिहार के तरफ से सामान्य यात्री वाहन बेलौरी चौक से कटिहार मोड़ पहुंचकर एवं लाइन बाजार की तरफ परिचालन कर सकते हैं. आवश्यक वस्तु से संबंधित वाहन एवं एम्बुलेंस के परिचालन पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं रहेगी.

नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव.

पूर्णिया : पूरे देश में 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हर पार्टी अपने-अपने लेवल पर जोर आजमाइश करने और अपनी ताकतों के आकलन में जुट गई है. 7 महीने पहले ही एनडीए से अलग हुई जेडीयू अब महागठबंधन के साथ है और अब 7 पार्टियों वाले महागठबंधन ने 2024 में बीजेपी को देश की सत्ता से हटाने के लिए कमर कस लिया है. बिहार के पूर्णियां में आज महागठबंधन की महारैली हो रही है.

ये भी पढे़ंः Mahagathbandhan Purnea Rally : 'पूर्णियां में नहीं जुटेगी भीड़', BJP की खुली चुनौती.. AIMIM बोली- 'ख्वाब दिखाने आ रहे'

सरकार जाने के बाद BJP का खुलासा होगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी बात रख रहे लोगों से कहा कि शिक्षक बहाली के बारे में क्यों बोल रहे हैं. काफी संख्या में बहाली होने वाली है. पहले की अपेक्षा ज्यादा सैलरी भी दी जाएगी. आपलोग टेंशन मत लीजिए. एकजुट होकर रहिए, देश को आगे बढ़ाना है. जब इनकी सरकार 2024 में जाएगी तो सारी बात पता चलेगी. काफी कुछ खुलासा होगा. सबकुछ का पर्दाफाश होगा एक्सपोज होगा. बीजेपी को खत्म करना है. यहां से शुरुआत हुई है. ये सिलसिला सभी जगहों पर कायम रहेगा.

BJP के लोग सिर्फ गलत बयानबाजी कर रहे हैं : नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के लोग हमारे खिलाफ बोलते हैं. सिर्फ उल्टा बोलते हैं. कहते हैं कि शरद यादव और जॉर्ज फर्नांडिस को धोखा दिया. इतिहास पलटकर देख लीजिए. कहते हैं कि हमने जीतन राम मांझी को धोखा दिया. ये लोग तो अटल बिहारी वाजपेयी तक को भूल गए. ये लोग ऐसे ही बोलेंगे. 2024 में पता चल जाएगा कि किसी पार्टी के लोगों को ले जाने से कितना लाभ मिलेगा.

AIMIM पर नीतीश का वार : बिहार के मुख्यमंत्री ने नाम लिए बगैर एआईएमआईएम पर वार किया. उन्होंने कहा कि एक पार्टी है, जो बीजेपी से मिली है. पूरे तौर पर बीजेपी के साथ है. उस पार्टी के 5 विधायक जीतकर आए थे, जिसमें से 4 लौटकर आरजेडी में शामिल हो गए हैं. ये लोग मुस्लिम को बांटना चाह रहे हैं. अलग करने की कोशिश करेंगे. देश भर में विवाद पैदा करेंगे. सब एकजुट रहिएगा. देशभर में भाइचारे का संदेश दीजिए.

कांग्रेस जल्द फैसला ले नहीं तो बीजेपी को होगा लाभ : नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमने बीजेपी का साथ छोड़ा को दूसरे राज्य की विभिन्न पार्टियों ने मुझे धन्यवाद दिया एकजुट होने की बात कही. हमें कांग्रेस पार्टी के फैसले का इंतजार है. नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस को जल्द ही फैसला लेना चाहिए. नहीं तो लाभ बीजेपी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी जितना घूम ले, 100 सीट नहीं मिलेगी.

BJP से मुक्ति दिलाना है : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में दो नेता हैं एक हैं प्रधानमंत्री और दूसरे गृहमंत्री. ये लोग (बीजेपी) काम नहीं करते हैं सिर्फ कब्जा करते हैं. कोई भी काम देश हित में नहीं करते हैं. सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. आपने मदद का आश्वासन दिया था पर क्या किया. हम जमीन देने के लिए तैयार हैं, पर केन्द्र सरकार पूर्णिया में एयरपोर्ट नहीं बनवा रही है. इसका हमें काफी अफसोस है. सातों पार्टियों ने यह तय किया था कि पूर्णिया में जनसभा करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी से मुक्ति दिलाना है. इसके लिए एकजुट रहना है.

'अमित शाह जी सुन लीजिए, एक बिहारी सब पर भारी' : तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपाइयों को शर्म नहीं है. अमित शाह कहते हैं कि जंगल राज है, पर अमित शाह जी ये जनता का राज है. बिहार के लोग बिकाउ नहीं है टिकाउ है. गुजरात के मॉडल में हमलोग फंसने वाले नहीं है. हम सभी को एकजुट होकर रखना है, चाहे वो अगड़ा हो या पिछड़ा या अल्पसंख्यक समुदाय सबको एकजुट रहना है. कोई बहकाने की कोशिश करे तो इससे दूर रहिए. 10 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने का जो हमने वादा किया है, उसकी रूपरेखा तैयार है धैर्य रखिए. हमलोग दिल्ली मार्च करेंगे. अमित शाह जी सुन लीजिए, एक बिहारी सब पर भारी.

'सीमांचल में नफरत की राजनीति होने वाली है, चौकन्ना रहिएगा' : बिहार के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. कोई कुछ बोले तो उसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हम तो चाहते हैं कि कांग्रेस और देश की सभी क्षेत्रीय पार्टियां एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोले. इसके लिए बैठक करके फेसला लेना चाहिए. चौकन्ना रहने की जरूरत है. आने वाले दिनों में सीमांचल में नफरत की राजनीति होने वाली है. बीजेपी ही नहीं उसकी बी टीम भी इसमें लगेगी. ऐसे में कोई दाना देने आए तो फंसना नहीं है.

जब-जब बिहार लड़ता है, दिल्ली हारता है- तेजस्वी: तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी का संकल्प है कि सांप्रदायिक शक्तियों के सामने कभी झुकेना नहीं. बीजेपी के लोग सामाज को बांट रहे है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सही समय पर महागठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया. जब-जब बिहार लड़ता है दिल्ली हारता है. बीजेपी के लोग समाजवाद पर हमला किए जा रहा थे. जेडीयू को तोड़ने की कोशिश हो रही थी. बीजेपी ने महाराष्ट्र में 'खेला' किया, लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी और बिहार में उसके साथ खेला हो गया.

तेजस्वी का बीजेपी पर निशाना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जैसा बिहार में महागठबंधन है वैसा ही देशभर में महागठबंधन है. मतलब अनेकता में एकता है. अलग-अलग झंडा है पर संदेश एक है. आपलोगों की दुआ से लालू जी का ऑपरेशन सफल हुआ. हम लोगों को पिताजी ने संदेश दिया. आज तक लालू यादव ने सांप्रदायिक शक्तियों के सामने घुटना नहीं टेका. वो डरे नहीं निडर होकर लड़ाई लड़ते रहे. ये भाजपा के लीडर नहीं हैं सब डीलर हो चुका है.

2024 और 2025 में रिकॉर्ड तोड़ देना है- लालू : लालू प्रसाद यादव ने कहा हम और नीतीश एक हो गए हैं. कोई भ्रम में नहीं रहे. हम हमेशा साथ रहेंगे. 2024 और 2025 में रिकॉर्ड तोड़ देना है. माइनॉरिटी का क्या अपराध है कि उसको अलग रखा जा रहा है. एक साथ होकर 2024 के चुनाव में रिजल्ट देना है. देश में इसका असर दिखाना है. मुझे अफसोस है कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में उपस्थित नहीं हो सका. मैं अपनी बेटी रोहिणी आचार्या के कर्ज को लौटा नहीं सकता. उसने मुझे जीवनदान दिया है. राशन देकर केन्द्र के लोग वोट मांगते हैं. महागठबंधन जिंदाबाद.

दिल्ली से लालू का संदेश: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 2024 में भाजपा और आरएसएस को उखाड़ फेंकना है. आज देश टुकड़े-टुकड़े कगार पर है. इसकी बात हमने 2014 में की थी. भाजपा पार्टी नहीं आरएसएस का मुखौटा है. ये घोर आरक्षण विरोधी हैं. आरएसएस जो चाह रहा है वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं. संविधान की उपेक्षा की जा रही है. लोकतंत्र और संविधान रहेगा तो देश को कोई तोड़ नहीं सकता है. अगर हम कमजोड़ पड़ जाएंगे तो कई प्रकार के किटाणु आएंगे और देश कमजोर होगा. बिहार में ही आरएसएस के रथ को रोका था. बिहार के करवट लेने से ही देश बदलाता है.

ललन सिंह का संबोधन: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 81 हजार करोड़ का कॉरपोरेट फ्रॉड हुआ. मगर केन्द्र के नेता कुछ नहीं बोलते हैं. अमित शाह जी आप तो बड़ी-बड़ी बात करते हैं फिर आप क्यों कुछ नहीं बोलते. अगर लालू यादव के यहां छापा पर जाए तो हाय तौबा मच जाता है. लेकिन कॉरपोरेट फ्रॉड पर कोई नहीं बोलता है. आज देश में अघोषित आपातकाल है. हमलोगों को 2024 में फतह हासिल करना है. भारत मुक्त भाजपा का संकल्प लेना है. अमित शाह जी आप कितनी भी कोशिश कर लीजिए महागठबंधन एक है और एक रहेगा.

दीपांकर भट्टाचार्य का संबोधन: भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि, गुजरात मॉडल देश को बर्बाद कर रहा है. बिहार मॉडल से हमें आगे बढ़ना है. गुजरात मॉडल जनसंहार और नफरत पर खड़ा है. बिहार में भी दंगा और जनसंहार हुआ है पर यह कभी मॉडल नहीं बना है.

कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह का संबोधन : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी को अगर पटखनी देनी है तो लोकसभा चुनाव के दौरान 40 सीटों का सही से बंटवारा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने कभी सांप्रदायिक शक्तियों से समझौता नहीं किया है. देशभर में विपक्षी नेताओं को ईडी सीबीआई का भय दिखाया जाता है. लगातार छापे मारे जा रहे हैं.

कुशवाहा पर बरसे अखिलेश सिंह : उपेन्द्र कुशवाहा पर परोक्ष रूप से वार करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि कुछ लोग ऐसे ही आते जाते हैं. उनकी कोई जमीन नहीं है. साथ ही इस दौरान अखिलेश सिंह ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर भी वार किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिक्यूरिटी के लिए समझौता कर लेते हैं.

अमित शाह के दौरे से पहले तेजस्वी का बड़ा हमला : इस बीच, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. पूर्णियां रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का एक ही काम है, देश में नफरत फैलाना और दंगे कराना. लेकिन आज हम मंच से लोगों के अमन चैन का संदेश देने का काम करेंगे. आज महागठबंधन की रैली में लाखों लोग आने वाले हैं.

''अमित शाह आज यहां पर आ रहे हैं तो वो बताए कि उन्होंने बजट में बिहार क्यों ठगा और बजट से बिहार को क्या मिला? आपने सिर्फ ठगने का काम किया है,बिहार के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. जनता मन बना चुकी है कि 2024 में इनको सबक सिखाएगी.'' - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी का संबोधन : ''सीमांचल को नया प्रदेश बनाने की चर्चा हो रही है. मैं कहता हूं जो बनाना है, बना दीजिए. लेकिन घृणा और जलन के आधार पर नहीं. ये देश रहेगा तभी हम आप राजनीति करेंगें. अमित शाह बिहार में नफरत बांटने की राजनीति करने आ रहे हैं, लेकिन बिहार में इनकी दाल नहीं गलने वाली है. बिहार से इतना ही लगाव है तो विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दे देते.''

सीमांचल में आरजेडी को हुआ था नुकसानः आम चुनाव 2024 को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों की सीमांचल पर नजर है. यही वजह है कि महागठबंधन ने अपनी महारैली की शुरूआत पूर्णिया से की है. जहां आज वो मिशन 2024 के लिए हुंकार भरेगा. सीमांचल मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और इस कारण सीमांचल में राजनीतिक दलों की सियासी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. आपको बता दें कि आरजेडी को पिछले विधानसभा चुनाव में इसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 5 सीटों पर दर्ज हासिल कर पहली बार चर्चा में आई थी. हालांकि बाद में उनके 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो गए लेकिन डर इस बात का जरूर है कि सीमांचल में आज भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का प्रभाव बना हुआ है, जिसे लेकर आरजेडी वहां कोई गलती करना नहीं चाहता. सीमांचल में आरजेडी खुद को मजबूत करने लिए सारी ताकत झोंक देना चाहती है, ताकि 2024 में ज्यादा से ज्यादा सीटें महागठबंधन की झोली में आए और एआईएमआईएम की मौजूदगी का फायदा एनडीए को ना मिले.

रैली में लाखों लोगों के पहुंचने का दावाः महागठबंधन में शामिल पार्टियां महारैली को लेकर पूर्णिया के रणभूमि मैदान में लाखों लोगों के पहुंचने के दावे कर रही हैं. लिहाजा यहां उमड़ने वाली महा भीड़ को लेकर उत्पन्न होने वाली संभावित यातायात संकट को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने आम नागरिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. श्रीनगर की तरफ से आने वाली आम जनता से संबंधित वाहन झुन्नी उरांव चौक से बांदी और पिंक सिटी की ओर जाने वाली सड़क से शहर की अन्य हिस्सों में जायेगी. यह मार्ग सर्व साधारण के लिए खुली रहेगी. वहीं जनता चौक और आस-पास के व्यक्तियों के लिए शहर के अन्य हिस्सों में जाने के लिये मुद उद्यान के सामने वाली मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह मार्ग सर्व साधारण के लिए खुला रहेगा या फिर जनता चौक से पूर्णिया कॉलेज की और से यादव टोला होते हुए बनभाग की तरफ से धमदाहा जा सकते हैं.

रैली को लेकर बदले गए रूटः आमजनों के लिए रामबाग चौक से रामबाग मुहल्ले वाली सड़क को खुला रखा गया है. धमदाहा से पूर्णिया आने वाले सर्व साधारण व्यक्तियों को काली मंदिर मधुबनी के सामने से डीएवी चौक होते हुए डॉलर चौक की तरफ जा सकते है. यह मार्ग सामान्य यात्री वाहनों के लिए खुला रहेगा. वहीं मरगा की ओर से धमदाहा एवं केनगर के तरफ जाने वाली सामान्य व्यक्तियों के लिए पॉलिटेक्निक चौक से माता रानी चौक होते हुए धमदाहा एवं केनगर के तरफ जाने वाला मार्ग खुला रहेगा. नवगछिया की तरफ से आने वाले सामान्य यात्री वाहन के लिए उफरेल चौक एवं नेवालाल चौक होते हुए पूर्णिया शहर में प्रवेश का मार्ग खुला रहेगा. कटिहार के तरफ से सामान्य यात्री वाहन बेलौरी चौक से कटिहार मोड़ पहुंचकर एवं लाइन बाजार की तरफ परिचालन कर सकते हैं. आवश्यक वस्तु से संबंधित वाहन एवं एम्बुलेंस के परिचालन पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं रहेगी.

Last Updated : Feb 25, 2023, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.