ETV Bharat / bharat

बिस्तर से नहीं उठ पाने वाले मरीजों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान

महाराष्ट्र में बिस्तर से नहीं उठ पाने वाले मरीजों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह घोषणा की.

विशेष टीकाकरण अभियान
विशेष टीकाकरण अभियान
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 3:37 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में ऐसे मरीजों के लिए कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान (vaccination drive) चलाया जाएगा जो बिस्तर से उठने (bed-ridden persons) की हालत में नहीं हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह घोषणा की.

विभाग ने कहा कि ऐसे मरीज जो बिस्तर से उठने की हालत में नहीं हैं और जिनकी हालत अगले छह महीने तक इसी तरह रहने का अनुमान है, उन्हें इस अभियान में शामिल किया जाएगा.

एक बयान में कहा गया, 'ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी, चिकित्सक का पर्चा और परिवार के एक सदस्य का सहमति पत्र मेल किया जाना चाहिए.' विभाग ऐसी अर्जियों की जांच करेगा और टीकाकरण के लिए अपनी टीमें भेजेगा.

पढ़ें- पेंशन नियमों में बदलाव पर पूर्व कर्मचारियों ने पीएम मोदी को पत्र लिख जताई चिंता

गौरतलब है कि बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल करके ऐसे लोगों का घर-घर जा कर टीकाकरण करने का अनुरोध किया गया था जो ज्यादा उम्र होने, निशक्त होने के कारण अथवा बीमारी के कारण घर से नहीं निकल सकते.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : महाराष्ट्र में ऐसे मरीजों के लिए कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान (vaccination drive) चलाया जाएगा जो बिस्तर से उठने (bed-ridden persons) की हालत में नहीं हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह घोषणा की.

विभाग ने कहा कि ऐसे मरीज जो बिस्तर से उठने की हालत में नहीं हैं और जिनकी हालत अगले छह महीने तक इसी तरह रहने का अनुमान है, उन्हें इस अभियान में शामिल किया जाएगा.

एक बयान में कहा गया, 'ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी, चिकित्सक का पर्चा और परिवार के एक सदस्य का सहमति पत्र मेल किया जाना चाहिए.' विभाग ऐसी अर्जियों की जांच करेगा और टीकाकरण के लिए अपनी टीमें भेजेगा.

पढ़ें- पेंशन नियमों में बदलाव पर पूर्व कर्मचारियों ने पीएम मोदी को पत्र लिख जताई चिंता

गौरतलब है कि बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल करके ऐसे लोगों का घर-घर जा कर टीकाकरण करने का अनुरोध किया गया था जो ज्यादा उम्र होने, निशक्त होने के कारण अथवा बीमारी के कारण घर से नहीं निकल सकते.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.