ETV Bharat / bharat

महा विकास आघाड़ी सरकार दो - तीन दिन ही चलेगी: केंद्रीय मंत्री दानवे

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 12:38 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही सरगर्मी के बीच केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (Union minister Raosaheb Danve) ने कहा है कि महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (MVA) की सरकार 'दो-तीन दिन' तक ही चलेगी. पढ़िए पूरी खबर...

Union minister Raosaheb Danve
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (फाइल फोटो)

जालना : केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (Union minister Raosaheb Danve) ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (MVA) की सरकार 'दो-तीन दिन' तक ही चलेगी. गठबंधन में शामिल शिवसेना के विधायकों ने विद्रोह किया हुआ है. राज्य सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से मंत्री राजेश टोपे की उपस्थिति में यहां एक कृषि विभाग भवन के उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता ने कहा कि एमवीए को शेष विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए क्योंकि 'हम (भाजपा) केवल दो- तीन दिन के लिए ही विपक्ष में हैं.'

एमवीए में शिवसेना के अलावा राकांपा और कांग्रेस भी शामिल है. केंद्रीय रेलवे, कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने कहा, 'समय निकल रहा है. यह सरकार दो- तीन दिन चलेगी. इस बगावत से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. शिवसेना के बागियों की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से नाराजगी है.'

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह के भाजपा में विलय की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, दानवे ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और अगर कोई प्रस्ताव आता है तो वरिष्ठ नेतृत्व फैसला करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की कोई संभावना नहीं है.

जालना : केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (Union minister Raosaheb Danve) ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (MVA) की सरकार 'दो-तीन दिन' तक ही चलेगी. गठबंधन में शामिल शिवसेना के विधायकों ने विद्रोह किया हुआ है. राज्य सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से मंत्री राजेश टोपे की उपस्थिति में यहां एक कृषि विभाग भवन के उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता ने कहा कि एमवीए को शेष विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए क्योंकि 'हम (भाजपा) केवल दो- तीन दिन के लिए ही विपक्ष में हैं.'

एमवीए में शिवसेना के अलावा राकांपा और कांग्रेस भी शामिल है. केंद्रीय रेलवे, कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने कहा, 'समय निकल रहा है. यह सरकार दो- तीन दिन चलेगी. इस बगावत से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. शिवसेना के बागियों की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से नाराजगी है.'

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह के भाजपा में विलय की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, दानवे ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और अगर कोई प्रस्ताव आता है तो वरिष्ठ नेतृत्व फैसला करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की कोई संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें - एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे से की बातचीत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.