प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया है. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रयागराज कोर्ट में मौजूद माफिया अतीक अहमद फफक-फफक कर रोने लगा. इसके साथ ही कोर्ट में पेशी पर आया अतीक का भाई और असद के चाचा अशरफ की आंखों से भी आंसू निकलने लगे.
माफिया बंधुओं के इस तरह से रोने के कारण कोर्ट रूम का माहौल चंद पलों के लिए शांत सा हो गया था. लेकिन, तुरंत ही सरकारी वकील ने बहस को फिर से शुरू कर दिया. अतीक अहमद को जनपद न्यायालय के सीजेएम कोर्ट रूम में पेश किया गया था. जहां पर दोपहर करीब पौने बारह बजे से अतीक और अशरफ को रिमांड पर लेने को लेकर सुनवाई चल रही है.
उमेश पाल हत्याकांड में साजिशकर्ता अतीक अहमद को बुधवार की शाम को ही गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई थी. इसके साथ ही पुलिस बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ को भी वहां से प्रयागराज लेकर आई थी. दोनों को गुरुवार की सुबह कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में अतीक को पुलिस रिमांड पर लेने को लेकर बहस हुई.
इसी बहस के दौरान माफिया अतीक अहमद को खबर मिली कि उसके बेटे असद को झांसी में यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. उसके साथ ही एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड के एक और शूटर गुलाम को भी मार गिराया. बेटे असद की मौत की जानकारी मिलते ही माफिया अतीक फफक-फफक कर कोर्ट रूम में रो पड़ा. इस दौरान अतीक के भाई अशरफ की आंखों में भी आंसू आ गए.
ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के दो पुराने गुर्गों की मदद से असद तक पहुंची एसटीएफ