बरेलीः उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस को एक और सफलता मिली है. जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के खास गुर्गे लल्ला गद्दी ने सोमवार को बरेली एसओजी के सामने सरेंडर कर दिया. लल्ला गद्दी और अतीक के भाई सहित कई पर जेल में गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करने के आरोप हैं. ये लोग जेल में बैठकर गवाहों, अभियोजन पक्ष और पुलिस अधिकारियों की हत्या की योजना बनाते थे. पुलिस काफी वक्त से लल्ला गद्दी की तलाश कर रही थी. लल्ला गद्दी के सरेंडर करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ में जुट गई है.
बता दें कि जिला जेल में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ पिछले ढाई सालों से बंद है. इस दौरान अशरफ जेल में गैरकानूनी तरीके से पैसे और अन्य सामान पहुंचाने के लिए लोगों से मुलाकात करता था. अशरफ से मिलने आने वाले लोग पुलिस अधिकारियों, अभियोजन पक्ष और गवाहों की हत्या की योजन बनाते थे. इस बीच विथरी चैनपुर थाने की पुलिस को यह जानकारी मिली. इसके बाद 7 मार्च को पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज कर जेल के बंदी रक्षक शिवहरी अवस्थी और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया था.
मुकदमे में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ, उसका साला सद्दाम, उसका खास गुर्गा लल्ला गद्दी और जेल के बंदी रक्षक शिवहरी अवस्थी सहित कई अज्ञात जेल अधिकारी और उसके गुर्गे के नाम शामिल थे. पुलिस इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसमें 2 बंदी रक्षक और बाकी 4 अशरफ के गुर्गे शामिल हैं.
लल्ला गद्दी की पुलिस को थी तलाश : 7 मार्च को लल्ला गद्दी सहित तमाम लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा किया गया. इसके बाद से ही बरेली पुलिस की टीमें लगातार लल्ला गद्दी और उसके साथियों की तलाश कर रही थीं. लल्ला गद्दी ने कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी भी लगाई थी. लेकिन, वह हाजिर नहीं हुआ और कोर्ट ने अगली तारीख लगा दी. लेकिन, इसी बीच सोमवार को देर रात नाटकीय ढंग से सैटेलाइट चौराहे के पास लल्ला गद्दी ने खुद को एसओजी के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ेंः याकूब कुरैशी की 31 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, ऑडी कार से लेकर ये लग्जरी चीजे हैं शामिल