भोपाल : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद चार राज्यों में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस जीत के लिए बधाई दी. शुक्रवार को यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पूर्व सीएम उमा भारती ने 2023 में प्रदेश के आगामी चुनावों को लेकर कहा, 'मैं अब भी मध्य प्रदेश में भाजपा का बड़ा चेहरा हूं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मैंने 40 सीटों पर जीत दिलाई है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से यूपी में जीत दिलाई है. उससे पीएम मोदी को यूपी वाला कहना गलत नहीं होगा. उमा भारती ने कहा कि अब भारत भाजपामय हो रहा है. एक समय था जब आजादी के बाद कांग्रेस लगातार पांच से छह चुनाव जीती थी. अब वह समय नहीं रहा. 2014 में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भारत को एक नई आजादी मिली है. ये बात मैं नहीं कह रही हूं. न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट कह रही है. अब देश के लोकतंत्र के लिए अच्छा समय आ गया है.
गंगा सागर यात्रा का जिक्र करते हुए उमा भारती ने कहा कि मेरा स्वयं का भाव पूरा हो गया है. गंगा सागर यात्रा के लिए 2019 से प्रयत्न कर रही थी. शराबबंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह शराब के सख्त खिलाफ हैं. इसे लेकर उनकी सीएम शिवराज से भी बातें हुई हैं. मेरा पूरा फोकस अब शराबबंदी पर ही है.
पढ़ें : बीजेपी की जीत पर मनोज तिवारी ने जनता को दिया धन्यवाद, पंजाब में जीत पर AAP को बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी का मुद्दा उठाने में मेरी न तो कोई राजनीतिक भावनाएं हैं और न ही मेरा अहंकार. शराबबंदी का भाव मेरे जहन में कोरोना काल के बाद पैदा हुआ. जब मैंने देखा कि लॉकडाउन में शराब से किसी की भी मौत नहीं हुई. शराब बंदी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मेरी घर पर बैठकर बात हुई हैं. उन्होंने मुझे जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा.