ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: लगेज ऑटो ने दो युवतियों को मारी टक्कर

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बाइक से टकराने से बचने के लिए लगेज ऑटो ने दो युवतियों को टक्कर मारी दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है.

कर्नाटक: लगेज ऑटो ने दो युवतियों को मारी टक्कर
कर्नाटक: लगेज ऑटो ने दो युवतियों को मारी टक्कर
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 1:31 PM IST

शिवमोग्गा: जिले के सागर कस्बे के बी.एच. रोड पर शुक्रवार शाम सड़क पार कर रही दो युवतियों को लगेज ऑटो ने टक्कर मार दी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब लगेज ऑटो चालक ने बाइक से टकराने से बचने की कोशिश की तभी उसका वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और युवतियों को टक्कर मार दी. घायल युवतियों को शिमोगा के मैक गैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक की हालत नाजुक है.

स्थानीय लोगों के अनुसार लगेज ऑटो चालक ने सड़क पर जा रहे बाइक से टकराने से बचने की कोशिश की, तभी उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और युवतियों को टक्कर मार दी. घायल युवतियों को शिमोगा के मैक गैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

शिवमोगा में लगेज ऑटो ने युवतियों मारी टक्कर

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : बेंगलुरु के आर्चबिशप ने प्रस्तावित धर्मांतरण रोधी बिल का किया विरोध

ये युवतियां सागर तालुक के एसएन नगर की रहने वाली हैं और कंप्यूटर क्लास अटेंड करके घर की ओर जा रही थीं. पुलिस उपाधीक्षक रोहन जगदीश ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच पड़ताल की. सागर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.

मेस्कॉम इंजीनियर के खिलाफ आक्रोश

युवतियों से टक्कर के बाद ये ऑटो बिजली के खंभे से भी जा टकराया जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी सूचना मिलने के बाद मेसकॉम का इंजीनियर मौके पर पहुंचा और ऑटो चालक के खिलाफ बिना मामला दर्ज कराए क्षतिग्रस्त हुए बिजली खंभे के एवज में 20 हजार रुपये ले लिया. इससे स्थानीय लोगों में इंजीनियर के खिलाफ रोष है.

शिवमोग्गा: जिले के सागर कस्बे के बी.एच. रोड पर शुक्रवार शाम सड़क पार कर रही दो युवतियों को लगेज ऑटो ने टक्कर मार दी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब लगेज ऑटो चालक ने बाइक से टकराने से बचने की कोशिश की तभी उसका वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और युवतियों को टक्कर मार दी. घायल युवतियों को शिमोगा के मैक गैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक की हालत नाजुक है.

स्थानीय लोगों के अनुसार लगेज ऑटो चालक ने सड़क पर जा रहे बाइक से टकराने से बचने की कोशिश की, तभी उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और युवतियों को टक्कर मार दी. घायल युवतियों को शिमोगा के मैक गैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

शिवमोगा में लगेज ऑटो ने युवतियों मारी टक्कर

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : बेंगलुरु के आर्चबिशप ने प्रस्तावित धर्मांतरण रोधी बिल का किया विरोध

ये युवतियां सागर तालुक के एसएन नगर की रहने वाली हैं और कंप्यूटर क्लास अटेंड करके घर की ओर जा रही थीं. पुलिस उपाधीक्षक रोहन जगदीश ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच पड़ताल की. सागर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.

मेस्कॉम इंजीनियर के खिलाफ आक्रोश

युवतियों से टक्कर के बाद ये ऑटो बिजली के खंभे से भी जा टकराया जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी सूचना मिलने के बाद मेसकॉम का इंजीनियर मौके पर पहुंचा और ऑटो चालक के खिलाफ बिना मामला दर्ज कराए क्षतिग्रस्त हुए बिजली खंभे के एवज में 20 हजार रुपये ले लिया. इससे स्थानीय लोगों में इंजीनियर के खिलाफ रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.