लुधियाना : जिले में कोरोना वायरस का कहर और बढ़ गया है. कोरोना अब हर घंटे एक मरीज़ की जान ले रहा है. हर एक मिनट में यहां कोरोना का एक मामला सामने आ रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1440 नए मरीज़ सामने आए हैं जबकि 24 मरीज़ों की मौत हुई है.
ये तो सरकारी आंकड़े हैं, स्थिति इससे भी ज्यादा गंभीर है. लुधियाना के अलग-अलग श्मशानघाटों पर कुल 41 लोगों के संस्कार किए गए हैं. बीते दिन निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के 354 नए मरीज़ दाखिल हुए. रोज करीब सौ से ज्यादा मरीज निजी अस्पतालों में आ रहे हैं.
गुरुवार को जिले में आठ नए माइक्रो कंटोनमेंट जोन घोषित किए गए. लुधियाना में कोरोना के 8036 एक्टिव मामले हैं, जो अब तक के सबसे ज़्यादा हैं. 5740 मरीज़ अस्पतालों में दाख़िल हैं. 940 मरीज़ आक्सीजन सपोर्ट और 20 वेंटिलेटर के सहारे हैं.
ठीक हुए मरीज़ों की बात की जाए तो गुरुवार को 1140 स्वस्थ्य होकर घर लौटे.
पढ़ें- कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस
बीते दिन मरने वालों में 18 लोग लुधियाना के थे, जिनमें 12 महिला और 6 पुरुष थे. यह भी बताया जा रहा है कि मृतकों में 10 ऐसे थे जिन्हें कोरोना के अलावा कोई बीमारी नहीं थी.