लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर खराब हो गया. इसके चलते दर्जनों यात्रियों की फ्लाइट छूट गई. फ्लाइट छूटने पर एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. बाद में एयरलाइंस कर्मचारियों ने समझा बुझाकर दूसरे विमान से यात्रियों को भेजने का वायदा करके स्थिति संभाली.
जानकारी के अनुसार चौधरी चरण सिंह लखनऊ एयरपोर्ट पर दोपहर करीब दो बजे मुम्बई जाने वाले यात्रियों की बोर्डिंग जारी थी. अचानक सर्वर में तकनीकी समस्या आ जाने के कारण काफी देर तक बोर्डिंग नहीं हो सकी. बाद में यात्रियों को मैनुअली बोर्डिंग करके भेजा जा रहा था. इस प्रक्रिया में समय अधिक लगने के कारण कई यात्रियों की उड़ान छूट गई. इसकी जानकारी होने पर यात्रियों ने एयरपोर्ट परिसर में हंगामा शुरू कर दिया गया.
एयरलाइंस स्टाफ की ओर से बताया कि एयरलाइंस के सर्वर में खराबी आने के कारण ऐसी समस्या आ गई है. ऐसे में उन्हें दूसरी फ्लाइट से भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इस बात जिन यात्रियों को मुम्बई व अहमदाबाद की यात्रा करनी थी वे हंगामा करने लगे. एयरलाइंस कर्मचारियों ने यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजने का आश्वासन देकर किसी तरह शांत कराया. इंडिगो एयरलाइंस स्टाफ का कहना था कि पूरे देश में अचानक खराब हो गया है. इसके बाद एयरलाइंस के टि्वटर हैंडल पर कई जगह से शिकायतें आ रही हैं. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजने का आश्वासन दिया गया है. एयरलाइंस की आईटी टीम सर्वर में आई तकनीकी खराबी को दूर करने में जुटी है. जल्द ही सर्वर में आई खराबी को दूर कर दिया जाएगा.