जम्मू : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में जिओ ट्रु 5जी के सेवाओं का शुभारंभ किया गया. सेवा का शुभारंभ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया. सेवा का शुभारंभ करने के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी. सिन्हा ने कहा कि 5जी सेवाएं सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि इस सेवा से जनता को परिवर्तनकारी लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के द्दष्टिकोण को ध्यान में रखकर काम करेगा. उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से पर्यटन, ई-गवर्नेंस, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सूचना प्रौद्योगिकी और लघु और सूक्ष्म उद्यमों में विकास में मदद मिलेगी.
-
Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha today launched Jio 5G services in the Union Territory of Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/Ff0h3nWZau
— ANI (@ANI) February 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha today launched Jio 5G services in the Union Territory of Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/Ff0h3nWZau
— ANI (@ANI) February 28, 2023Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha today launched Jio 5G services in the Union Territory of Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/Ff0h3nWZau
— ANI (@ANI) February 28, 2023
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि 5जी सेवाओं के कारण तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि नवीनतम 5जी तकनीक ग्रामीण और शहरी विभाजन को खत्म कर देगी. इससे अधिक रोजगार पैदा होगा. उन्होंने कहा कि इससे यह जमीनी स्तर पर काम करने वाले संस्थानों जैसे एनजीओ और ग्रामीण स्कूलों के लिए भी काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि 5जी सरकारी योजनाओं और सार्वजनिक सेवा वितरण में भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने लगभग 440 ऑनलाइन सेवाएं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की है. जिसका लाभ हमारी अधिकांश आबादी ले रही है.
उन्होंने कहा कि 5जी सेवाओं के आने से ई-ऑफिस का काम और भी प्रभावी तरीके से हो रहा है. उन्होंने कहा कि तकनीक ने व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बना दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर कई बड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की तुलना में अधिक संख्या में डिजिटल लेनदेन कर रहा है. उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सिन्हा ने जिओ प्रतिनिधियों से जी20 शिखर सम्मेलन और श्री अमरनाथ जी यात्रा के दौरान निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करने को कहा.