ETV Bharat / bharat

5G Services for JK : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले- 5जी से प्रदेश के विकास में आयेगी तेजी - Lt Governor launches Jio True 5G

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जिओ ट्रु 5जी के सेवाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के विकास में आयेगी तेजी.

5G Services for JK
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 9:43 AM IST

जम्मू : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में जिओ ट्रु 5जी के सेवाओं का शुभारंभ किया गया. सेवा का शुभारंभ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया. सेवा का शुभारंभ करने के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी. सिन्हा ने कहा कि 5जी सेवाएं सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि इस सेवा से जनता को परिवर्तनकारी लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के द्दष्टिकोण को ध्यान में रखकर काम करेगा. उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से पर्यटन, ई-गवर्नेंस, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सूचना प्रौद्योगिकी और लघु और सूक्ष्म उद्यमों में विकास में मदद मिलेगी.

पढ़ें : Property Tax in jammu kashmir : एलजी मनोज सिन्हा बोले-40 फीसदी परिवारों को नहीं देना होगा प्रॉपर्टी टैक्स

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि 5जी सेवाओं के कारण तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि नवीनतम 5जी तकनीक ग्रामीण और शहरी विभाजन को खत्म कर देगी. इससे अधिक रोजगार पैदा होगा. उन्होंने कहा कि इससे यह जमीनी स्तर पर काम करने वाले संस्थानों जैसे एनजीओ और ग्रामीण स्कूलों के लिए भी काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि 5जी सरकारी योजनाओं और सार्वजनिक सेवा वितरण में भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने लगभग 440 ऑनलाइन सेवाएं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की है. जिसका लाभ हमारी अधिकांश आबादी ले रही है.

पढ़ें : Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर सरकार ने 'राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों' के लिए 3 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

उन्होंने कहा कि 5जी सेवाओं के आने से ई-ऑफिस का काम और भी प्रभावी तरीके से हो रहा है. उन्होंने कहा कि तकनीक ने व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बना दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर कई बड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की तुलना में अधिक संख्या में डिजिटल लेनदेन कर रहा है. उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सिन्हा ने जिओ प्रतिनिधियों से जी20 शिखर सम्मेलन और श्री अमरनाथ जी यात्रा के दौरान निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करने को कहा.

पढ़ें : Attached Residential Houses in Srinagar : SIU ने आतंकियों को जानबूझकर शरण देने वालों के 4 घर कुर्क किए

जम्मू : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में जिओ ट्रु 5जी के सेवाओं का शुभारंभ किया गया. सेवा का शुभारंभ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया. सेवा का शुभारंभ करने के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी. सिन्हा ने कहा कि 5जी सेवाएं सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि इस सेवा से जनता को परिवर्तनकारी लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के द्दष्टिकोण को ध्यान में रखकर काम करेगा. उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से पर्यटन, ई-गवर्नेंस, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सूचना प्रौद्योगिकी और लघु और सूक्ष्म उद्यमों में विकास में मदद मिलेगी.

पढ़ें : Property Tax in jammu kashmir : एलजी मनोज सिन्हा बोले-40 फीसदी परिवारों को नहीं देना होगा प्रॉपर्टी टैक्स

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि 5जी सेवाओं के कारण तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि नवीनतम 5जी तकनीक ग्रामीण और शहरी विभाजन को खत्म कर देगी. इससे अधिक रोजगार पैदा होगा. उन्होंने कहा कि इससे यह जमीनी स्तर पर काम करने वाले संस्थानों जैसे एनजीओ और ग्रामीण स्कूलों के लिए भी काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि 5जी सरकारी योजनाओं और सार्वजनिक सेवा वितरण में भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने लगभग 440 ऑनलाइन सेवाएं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की है. जिसका लाभ हमारी अधिकांश आबादी ले रही है.

पढ़ें : Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर सरकार ने 'राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों' के लिए 3 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

उन्होंने कहा कि 5जी सेवाओं के आने से ई-ऑफिस का काम और भी प्रभावी तरीके से हो रहा है. उन्होंने कहा कि तकनीक ने व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बना दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर कई बड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की तुलना में अधिक संख्या में डिजिटल लेनदेन कर रहा है. उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सिन्हा ने जिओ प्रतिनिधियों से जी20 शिखर सम्मेलन और श्री अमरनाथ जी यात्रा के दौरान निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करने को कहा.

पढ़ें : Attached Residential Houses in Srinagar : SIU ने आतंकियों को जानबूझकर शरण देने वालों के 4 घर कुर्क किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.