ETV Bharat / bharat

जम्मू एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रात को पहली बार उड़ा यात्री विमान - इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम

जम्मू एयरपोर्ट से दिल्ली रूट के लिए बहुप्रतीक्षित रात की उड़ान सेवा शुरू हो गई है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार श्रीनगर से वर्चुअल कार्यक्रम में जम्मू-दिल्ली रात्रिकालीन फ्लाइट ऑपरेशन का उद्घाटन किया. बता दें गो एयर की पहली रात्रि फ्लाइट में दिल्ली से जम्मू के लिए 71 और जम्मू से दिल्ली के लिए 80 यात्रियाें ने सफर किया. एलजी ने कहा कि रात की हवाई सेवा पर्यटन, निवेश और कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए मददगार होगी.

जम्मू एयरपोर्ट
जम्मू एयरपोर्ट
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 11:38 AM IST

श्रीनगर : जम्मू एयरपोर्ट से दिल्ली रूट के लिए बहुप्रतीक्षित रात की उड़ान सेवा शुरू हो गई है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार श्रीनगर से वर्चुअल कार्यक्रम में जम्मू-दिल्ली रात्रिकालीन फ्लाइट ऑपरेशन का उद्घाटन किया. बता दें गो एयर की पहली रात्रि फ्लाइट में दिल्ली से जम्मू के लिए 71 और जम्मू से दिल्ली के लिए 80 यात्रियाें ने सफर किया. एलजी ने कहा कि रात की हवाई सेवा पर्यटन, निवेश और कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए मददगार होगी.

एलजी ने रात्रि हवाई सेवा की शुरुआत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह सेवा जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. इसके साथ क्षेत्र के किसानों को भी लाभ मिलेगा. जम्मू-कश्मीर ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर से सब्जियों व फलों के रियायती हवाई परिवहन के लिए गो एयर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसमें श्रीनगर की चेरी और जम्मू की लीची की पहली खेप दुबई और मुंबई भेजी जा रही है. कार्गो सुविधा का औपचारिक उद्घाटन भी जल्द किया जाएगा.

हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि रनवे की री कार्पेटिंग का काम पूरा कर लिया गया है और रनवे अप्रोच लाइटिंग सिस्टम, जिसमें स्ट्रोब लाइट के साथ लाइट वार की एक शृंखला शामिल है, पहले से ही स्थापित है जिसे चालू भी कर दिया गया है. अन्य सभी सुविधाओं में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस), सीएटी-1 लाइट, पीएपीआई आदि के साथ रात का संचालन शुरू किया गया है. वर्चुअल मोड के माध्यम से फ्लैग आफ समारोह से गो एयर के अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी जुड़े.

पढ़ें : चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए विमानन मंत्रालय ने बनाया सलाहकार समूह

1300 फुट विस्तारित रनवे से मौजूदा रनवे जोड़ा गया

बताया गया कि 1300 फुट लंबे विस्तारित रनवे को मौजूदा रनवे के साथ मिला दिया गया है और सभी संबद्ध कार्यों को 31 अगस्त 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.

श्रीनगर : जम्मू एयरपोर्ट से दिल्ली रूट के लिए बहुप्रतीक्षित रात की उड़ान सेवा शुरू हो गई है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार श्रीनगर से वर्चुअल कार्यक्रम में जम्मू-दिल्ली रात्रिकालीन फ्लाइट ऑपरेशन का उद्घाटन किया. बता दें गो एयर की पहली रात्रि फ्लाइट में दिल्ली से जम्मू के लिए 71 और जम्मू से दिल्ली के लिए 80 यात्रियाें ने सफर किया. एलजी ने कहा कि रात की हवाई सेवा पर्यटन, निवेश और कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए मददगार होगी.

एलजी ने रात्रि हवाई सेवा की शुरुआत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह सेवा जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. इसके साथ क्षेत्र के किसानों को भी लाभ मिलेगा. जम्मू-कश्मीर ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर से सब्जियों व फलों के रियायती हवाई परिवहन के लिए गो एयर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसमें श्रीनगर की चेरी और जम्मू की लीची की पहली खेप दुबई और मुंबई भेजी जा रही है. कार्गो सुविधा का औपचारिक उद्घाटन भी जल्द किया जाएगा.

हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि रनवे की री कार्पेटिंग का काम पूरा कर लिया गया है और रनवे अप्रोच लाइटिंग सिस्टम, जिसमें स्ट्रोब लाइट के साथ लाइट वार की एक शृंखला शामिल है, पहले से ही स्थापित है जिसे चालू भी कर दिया गया है. अन्य सभी सुविधाओं में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस), सीएटी-1 लाइट, पीएपीआई आदि के साथ रात का संचालन शुरू किया गया है. वर्चुअल मोड के माध्यम से फ्लैग आफ समारोह से गो एयर के अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी जुड़े.

पढ़ें : चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए विमानन मंत्रालय ने बनाया सलाहकार समूह

1300 फुट विस्तारित रनवे से मौजूदा रनवे जोड़ा गया

बताया गया कि 1300 फुट लंबे विस्तारित रनवे को मौजूदा रनवे के साथ मिला दिया गया है और सभी संबद्ध कार्यों को 31 अगस्त 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.