जम्मू: लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश में राइजिंग स्टार कोर के कमांडर के तौर पर पदभार संभाला. यह जानकारी जम्मू में रक्षा प्रवक्ता ने दी. सेना की सबसे नई कोर, 9 कोर की स्थापना 2005 में की गई थी और इसका संचालन क्षेत्र जम्मू तक है. यह कांगड़ा घाटी के योल छावनी शहर में स्थित है. प्रवक्ता के मुताबिक, सिंह ने योल स्थित राइजिंग स्टार कोर के 17वें कोर कमांडर के तौर पर पदभार संभाला. बताया गया कि सिंह, भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं और वह दिसंबर 1987 में चौथे पैरा (विशेष बल) में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें-इस सरकारी अधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के लिए 300 कि.मी साइकिल की सवारी की
प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट पुष्पेंद्र सिंह का 35 से अधिक वर्षों का शानदार करियर रहा है और उन्होंने ऑपरेशन पवन, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन रक्षक और ऑपरेशन आर्किड में भाग लिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत लेबनान और श्रीलंका में भी तैनात रह चुके हैं. इससे पहले, सिंह ने लखनऊ स्थित मध्य कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ होने के अलावा इन्फैंट्री स्कूल महू और स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड में भी काम किया है.