भुवनेश्वर : बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इससे ओडिशा में 6 व 7 सितंबर को मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती दबाव के प्रभाव में उत्तर और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसकी वजह से अगले 24 घंटों के दौरान कोरापुट, मलकानगिरी, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- मौसम की बेहतर जानकारी देगा एक्स-बैंड डॉप्लर रडार
इसके अलावा, इसी अवधि के दौरान कोरापुट, मलकानगिरी, रायगडा, गजपति, गंजम, कंधमाल, नयागढ़, खुर्दा, क्योंझर, मयूरभंज और बालासोर जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
वहीं दूसरे दिन इसकी वजह से कोरापुट, मलकानगिरी, जगतसिंहपुर, पुरी और केंद्रपाड़ा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम, गजपति, क्योंझर, मयूरभंज, अंगुल जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. बताया जा रहा है कि निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर औसत समुद्र तल से 4.5 किमी और 5.8 किमी के बीच स्थित है.