ETV Bharat / bharat

Raipur : प्रेमिका के शव के साथ रह रहा था प्रेमी, बदबू आने पर हुआ खुलासा - Raipur crime news

रायपुर में एक युवती का शव कमरे में मिला है. खास बात ये है कि युवती के शव के साथ उसका प्रेमी रह रहा था. तीन दिन बाद जब कमरे से बदबू आई तो मामले का खुलासा हुआ. प्रेमी की माने तो युवती ने तीन दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.लेकिन उसने डर की वजह से किसी को नहीं बताया. Raipur crime news

Lover was living with girlfriend dead body
प्रेमिका के शव के साथ सो रहा था प्रेमी
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 3:37 PM IST

रायपुर : आपने शवों के साथ सोने की खबरें देखी होंगी.अक्सर मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग ही ऐसा करते हैं.लेकिन इस बार राजधानी रायपुर में ऐसा मामला सामने आया है.जहां एक प्रेमी, अपनी प्रेमिका के शव के साथ सो रहा था.प्रेमी इस दौरान सिर्फ खाना खाने के लिए बाहर जाता था. जब कमरे से बदबू आनी शुरु हुई तो मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली.प्रेमी युवक का कहना है कि," उसकी प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.उसने बॉडी को फंदे से नीचे उतारा है.डर की वजह से किसी को जानकारी नहीं दी".


कहां का है मामला : ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर का है. किराए के मकान में महासमुंद निवासी बसंती यादव, तिल्दा निवासी गोपी निषाद के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. दोनों एमएमआई हॉस्पिटल में वॉर्ड बॉय का काम करते थे. युवक ने पुलिस को बताया कि, "दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन उसने दो दिन पहले फांसी लगा ली".फांसी लगाने के बाद उसके शव को युवक ने नीचे उतारा और फिर उसी के साथ रहने लगा. लेकिन पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. हालांकि पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या हुई है.



खाना खाने जाता था बाहर : पुलिस ने मकान मालिक से घटना के संबंध में पूछताछ की. मकान मालिक ने बताया कि," दो दिन से लड़की दिखाई नहीं दी. युवक खाना खाने जाने के लिए कमरे से बाहर निकला था. युवती के बारे में पूछने पर कहा कि, उसकी तबीयत ठीक नहीं है. वह कमरे में सो रही है. सुबह जब कमरे से बदबू आई तब मकान मालिक ने कमरा खुलवाया तो देखा कि युवती की बॉडी बिस्तर पर है". इस दौरान मकान मालिक के सामने युवक, हाथ जोड़कर रोते हुए पुलिस को नहीं बताने की बात कह रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- नया सामान निकालकर पुराना देने वाला डिलिवरी ब्वॉय गिरफ्तार


क्या है पुलिस का कहना : इस मामले को लेकर सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि ''कमरे में युवती की संदेहास्पद अवस्था में लाश मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके प्रेमी गोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.''

रायपुर : आपने शवों के साथ सोने की खबरें देखी होंगी.अक्सर मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग ही ऐसा करते हैं.लेकिन इस बार राजधानी रायपुर में ऐसा मामला सामने आया है.जहां एक प्रेमी, अपनी प्रेमिका के शव के साथ सो रहा था.प्रेमी इस दौरान सिर्फ खाना खाने के लिए बाहर जाता था. जब कमरे से बदबू आनी शुरु हुई तो मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली.प्रेमी युवक का कहना है कि," उसकी प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.उसने बॉडी को फंदे से नीचे उतारा है.डर की वजह से किसी को जानकारी नहीं दी".


कहां का है मामला : ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर का है. किराए के मकान में महासमुंद निवासी बसंती यादव, तिल्दा निवासी गोपी निषाद के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. दोनों एमएमआई हॉस्पिटल में वॉर्ड बॉय का काम करते थे. युवक ने पुलिस को बताया कि, "दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन उसने दो दिन पहले फांसी लगा ली".फांसी लगाने के बाद उसके शव को युवक ने नीचे उतारा और फिर उसी के साथ रहने लगा. लेकिन पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. हालांकि पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या हुई है.



खाना खाने जाता था बाहर : पुलिस ने मकान मालिक से घटना के संबंध में पूछताछ की. मकान मालिक ने बताया कि," दो दिन से लड़की दिखाई नहीं दी. युवक खाना खाने जाने के लिए कमरे से बाहर निकला था. युवती के बारे में पूछने पर कहा कि, उसकी तबीयत ठीक नहीं है. वह कमरे में सो रही है. सुबह जब कमरे से बदबू आई तब मकान मालिक ने कमरा खुलवाया तो देखा कि युवती की बॉडी बिस्तर पर है". इस दौरान मकान मालिक के सामने युवक, हाथ जोड़कर रोते हुए पुलिस को नहीं बताने की बात कह रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- नया सामान निकालकर पुराना देने वाला डिलिवरी ब्वॉय गिरफ्तार


क्या है पुलिस का कहना : इस मामले को लेकर सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि ''कमरे में युवती की संदेहास्पद अवस्था में लाश मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके प्रेमी गोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.