हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ जनपद की सदर कोतवाली में पहुंची महिला की कहानी सुनकर पुलिस वालों के रोंगटे खड़े हो गए. महिला ने बताया कि उसकी शादी को 11 साल हो गए हैं. अब उसके पति का किसी दूसरी महिला से संबंध है और वह उससे निकाह करना चाह रहा है. उसके विरोध करने पर पति और ससुरालवाले उसे दिल्ली की श्रद्धा की तरह 36 टुकड़े करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है.
पीड़िता ने हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को बताया है कि 2012 में वह दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी. वह अपने उसके माता-पिता, भाई-बहन के साथ दिल्ली के मालवीय नगर में रहती थी. उसके फ्लैट के नीचे वाले मकान में कयूम अली का परिवार रहता था. कयूम अली का लड़का वसीम दिल्ली पुलिस में था. वसीम की मां जमीला उससे मीठी-मीठी बातें करके अपने धर्म के बारे में बताती थीं.
एक दिन जमीला ने पीड़िता को अपने घर बुलाया और मीठा खाने को दिया. जिसको खाने के बाद पीड़िता को नशा हो गया और उस हालत में आरोपी वसीम ने उसके साथ दुष्कर्म किया. होश आने पर जमीला ने कहा कि तुम वसीम से शादी कर लो, अब तुम्हारे परिवार वाले तुम्हे नहीं अपनाएंगे. साथ ही धमकी भी दी कि अगर तुमने किसी को यह बात बताई तो तुम्हारे इकलौते भाई को जान से मार देंगे. जब महिला ने शादी करने के लिए मना किया तो आरोपियों ने उसको बदनाम करने की धमकी दी.
पीड़िता का कहना है कि दबाव में लेकर उसका धर्म परिवर्तन कराकर वसीम से जबरन निकाह करा दिया गया. जब पीड़िता के परिवार को इस बारे में जानकारी हुई तो पीड़िता का परिवार वहां से दूसरी जगह रहने चला गया. पीड़िता का यह भी आरोप है कि उससे खाली कागजों पर साइन करवा कर रख लिए गए थे और उसका नाम इकरा अहमद रख दिया गया था. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसे नशे की दवाइयां खिलाकर उसके साथ दरिंदगी करता था. देवर ने भी उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने दिल्ली पुलिस में रहते हुए एक लड़की को भी फंसा लिया है. वह उससे शादी करने और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़िता के किसी से कुछ कहने पर आरोपी श्रद्धा की तरह 36 टुकड़े करके मार देने की धमकी दे रहा है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे जान से मारने का प्रयास किया. लेकिन, किसी तरह बचकर वह हापुड़ आ गई.
पीड़िता ने हापुड़ कोतवाली में पति सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. हापुड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे का कहना है कि पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.