सूरत: गुजरात के सूरत शहर इलाके में कथित तौर पर लव जिहाद का मामला सामने आया है. शहर के वेसू थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवती को उसके बिजनेस पार्टनर साथी ने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. हालांकि, युवक और युवती दोनों एक-दूसरे को तब से जानते थे, जब वे एक इवेंट मैनेजमेंट दफ्तर में मिले थे. एक दिन इवेंट मैनेजमेंट का दफ्तर शिफ्ट होने के दौरान सारे मामले का खुलासा तब हुआ, जब युवती को युवक का आधार कार्ड मिला.
इसके बाद ही इस मामले को लेकर युवती ने वेसू थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जिसके आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है. इस संबंध में वेसू थाने के पुलिस इन्स्पेक्टर एमसी वाला ने बताया कि, 10 मार्च 2023 को एक पीड़ित युवती ने वेसू थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वासु वालडिया जिसका असली नाम वसीम अकरम वहीम है, वह उधना में रहता है.आरोपी ने पीड़ित युवती के साथ जबरन संबंध बनाए थे.
उन्होंने आगे बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. युवती की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरा मामला तब सामने आया जब इवेंट मैनेजमेंट ऑफिस शिफ्ट होने के दौरान युवती को युवक का आधार कार्ड मिला था.
पढ़ें: H3N2 Cases: गुजरात में H3N2 के तीन मामले आए सामने, स्वास्थ्य मंत्री बोले स्थिति पूरी तरह है नियंत्रण
उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित युवती सादिओ में मेहंदी लगाने का काम करती थी और आरोपी शादी समारोह में इवेन्ट मेनेजमेन्ट का काम करता था. उन्होने साथ मिलकर इवेंट मेंनेजमेन्ट का काम भी चालू किया था. इवेंट मैनेजमेंट ऑफिस में एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने के दौरान पीड़ित युवती को आरोपी का आधार कार्ड मिला था, तब आरोपी की असलियत पता चला था.