पांडुआ: पेट्रीसिया-कुंतल के 'प्यार' का सफर 'पेरिस से पांडुआ तक' का रहा. पश्चिम बंगाल के पांडुआ निवासी बंगाली युवक के लिए उसकी फ्रांसीसी प्रेमीका ने करीब आठ हजार किलोमीटर का सफर तय किया है. कहानी कुछ महीने पहले शुरू हुई थी कुंतल भट्टाचार्य डेटिंग साइट पर पेट्रीसिया बरोट्टा से बात करते थे. वीडियो चैट पर पहली मुलाकात में ही पेट्रीसिया और कुंतल को प्यार हो गया. लेकिन मुहब्बत की भाषा समझने में Google अनुवादक ने मदद की. पेट्रीसिया कुंतल से मिलने पेरिस से सीधे पांडुआ आ गई.
पढ़ें: 20 साल बाद मुक्कमल हुआ प्यार, बेन एफ्लेक-जेनिफर लोपेज ने रचाई शादी
कुंतल ने बताया कि 13 जुलाई को पेट्रीसिया ने फोन पर कहा था कि वह भारत आई हैं. पहले तो मैं चौंक गया लेकिन फिर खुशी भी हुई. दिल्ली होते हुए कोलकाता एयरपोर्ट और फिर वहां से पांडुआ आ गये. यह कपल फिलहाल चुटिया में रह रहा है. मसाला और फिनाइल का कारोबार करने वाले कुंतल ने कहा कि हम पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय डेटिंग साइट पर मिले. प्यार धीरे-धीरे शुरू हुआ। पहले तो मुझे भाषा समझने में परेशानी होती थी, लेकिन मैं Google अनुवादक के माध्यम से बात करता था. उन्होंने कहा कि मानसिक विवाह हो गया है, केवल सामाजिक विवाह की प्रतीक्षा है. अभी तारीख तय नहीं है पर यह बहुत जल्द होगा.