कोट्टायम : केरल के सायरो मालाबार चर्च पाला धर्मप्रांत के बिशप मार जोसेफ कल्लारंगट (Pala Bishop Mar Joseph Kallarangatt) ने दावा किया है कि राज्य की ईसाई लड़कियों को लव व नारकोटिक्स जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां हथियार काम नहीं आ सकते वहां उग्रवादी इन तरीकों का प्रयोग कर अन्य धर्मों के युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लव जिहाद के तहत गैर मुस्लिम लड़कियों खासकर ईसाई समुदाय की युवतियों को फंसाने के बाद उनका धर्मांतरण कराया जाता है. इतना ही बाद में उनका शोषण करने के बाद आतंकवाद जैसे विध्वंसात्मक कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ें -मध्य प्रदेश : धर्म छिपाकर युवती के साथ होटल पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोट्टायम जिले के कुरुविलंगाडी में एक चर्च में आयोजित कार्यक्रम में बिशप ने यह बात कही. उन्होंने मौजूद लोगों को आगाह किया कि वे उन जिहादियों से सचेत रहें जो पूरी दुनिया में सांप्रदायिकता, धार्मिक वैमनस्य फैला रहे हैं. ये लोग अन्य धर्मों को तबाह करने के लिए विभिन्न तौर तरीके अपना रहे हैं. इनमें से दो तरीके लव जिहाद व नारकोटिक्स जिहाद हैं.
बिशप ने कहा कि जिहादी जानते हैं कि हमारे जैसे लोकतांत्रिक देश में अन्य धर्मों के लोगों को हथियारों के दम पर तबाह नहीं किया जा सकता तो वे अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए ये तरीके अपना रहे हैं.