पटना: बिहार के भागलपुर के बाद अब पटना में पानी पर तैरता पत्थर लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना हुआ है. कौतुहल का विषय इसलिए बना हुआ है क्योंकि वह पत्थर गंगा नदी में तैरता हुआ मिला है. साथ ही पत्थर पर भगवान श्री राम का नाम लिखा हुआ है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में लोगों में श्रीराम के प्रति श्रद्धा बढ़ गई है. लोग उस पत्थर को रामेश्वरम में बने राम सेतु से जोड़कर देखने लगे है. अब इसके दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोग पत्थर की पूजा भी करने लगे हैं. पत्थर को एक बड़े से टब में रखा गया है, जहां वह पत्थर तैर रहा है.
पढ़ें- Bhagalpur Floating Stone : मिल गया 'रामसेतु' वाला पत्थर! पूजा-पाठ शुरू.. दर्शन के लिए जुटने लगी भीड़
पटना में मिला पानी में तैरता पत्थर: दरअसल पटना के राजा घाट पर गंगा नदी में तैरते हुए इस पत्थर पर कुछ लोगों की नजर पड़ी. पानी में भारी भरकम पत्थर को तैरता देख लोग अचंभित हो गए. लोगों ने साहस दिखाया और दो युवकों ने तैरकर पत्थर को गंगा नदी से बाहर निकाला. पत्थर को जब पानी से बाहर निकाला गया तो लोगों ने देखा कि उसमें राम का नाम लिखा है. उसके बाद लोगों ने इस अनोखे पत्थर को राजा घाट के पास ही एक मंदिर के प्रांगण में रख दिया है. लोगों का मानना है कि यह रामसेतु की शिला है जो किसी तरह से बहते हुए यहां पहुंच गया है.
"गंगा से यह पत्थर मिला है जो पानी में तैर रहा है. इस पत्थर की जांच होनी चाहिए. राजा घाट का नाम बदलकर राम घाट कर देना चाहिए. इस पत्थर ने हिंदू धर्म और सनातन धर्म की सच्चाई की प्रमाणिकता दी है."- स्थानीय निवासी
दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़: वहीं गंगा नदी से पत्थर निकाले जाने और उसपर राम लिखा होने की सूचना पूरे पटना और आस-पास के इलाकों में आग की तरह फैल गई है. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इसके दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. राजा घाट पर लोगों का आना-जाना जारी है. वहीं राजा घाट में पत्थर मिलने के बाद कुछ लोग इसका नाम राजाघाट से बदलकर रामघाट करने की मांग भी कर रहे हैं.