मुरैना: ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मुरैना नगर निगम के अकाउंटेंट संतोष शर्मा के ठिकाने पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति के मामले में संतोष शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. छापेमारी में 5 करोड़ के ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है.
लोकायुक्त की छापेमारी में संतोष शर्मा की 5 करोड़ की चल, अचल संपत्ति के साथ 12 लाख रुपए के जेवरात, साढ़े 8 लाख रुपए की नकदी, 8 बीमा पॉलिसी जब्त की गई है. संतोष शर्मा अपने बेटे के नाम से ट्रैक्टर की एजेंसी संचालित कर रहा था. संतोष शर्मा पिछले 10 सालों से मुरैना नगर निगम में अकाउंटेंट के पद पर तैनात है. इससे पहले वह कैलारस में सीएमओ के पद पर भी कार्य कर चुका है.
दफ्तर से भी दस्तावेज जब्त किए गए
छापेमारी में लोकायुक्त की टीम ने संतोष शर्मा के दफ्तर से भी कई कागजात जब्त किए हैं. इसके अलावा घर में रखी तीनों गाड़ियों की भी तलाशी ली गई. लोकायुक्त टीआई कविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें दो महीने पहले मुरैना नगर निगम के लेखाधिकारी संतोष शर्मा के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत मिली थी. जांच में शिकायत के सही पाए जाने के बाद संतोष शर्मा के यहां छापेमारी की गई.
ट्रैक्टर शोरुम में 1 करोड़ का निवेश
लोकायुक्त को संतोष शर्मा के घर से साढ़े 8 लाख रुपए की नकदी के अलावा 375 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी भी मिली है. संतोश शर्मा के घर से अलग-अलग बैंकों की 8 पासबुक बरामद की गई है. इन सभी अकाउंट में कुल मिलाकर 50 लाख रुपए जमा होने की बात सामने आी है. संतोष शर्मा के बेटे के नाम से संचालित ट्रैक्टर शोरुम में 1 करोड़ की पूंजी निवेश करने की बात भी सामने आई है.
ये भी पढ़ें - राजस्थान : अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार
साढ़े 3 करोड़ के 2 मकान
लोकायुक्त की छापेमारी में संतोष शर्मा के ग्वालियर में दो मकान होने का खुलासा हुआ है. इसमें बसंत विहार वाले घर की कीमत 3 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. इसके अलावा ग्वालियर के तारागंज में एक मकान की जानकारी मिली है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. छापेमारी में संतोष शर्मा के घर से 4 कार होने की जानकारी भी मिली है.