पटना: बिहार विधानसभा मार्च के दौरान 13 जुलाई को पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ था. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता चोटिल हुए थे, जबकि जहानाबाद जिला महामंत्री की भगदड़ में मौत हो गई थी. इस दौरान पुलिस ने महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी नहीं छोड़ा था. परिचय देने के बावजूद उन पर लाठी बरसाई गई थी. अब इस मामले में लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने 7 अधिकारियों को तलब किया है.
ये भी पढ़ें: Patna Lathi Charge : 'मैं सांसद हूं.. कहने के बाद मेरे सिर और हाथ पर लाठी मारी गई.. हत्या की नीयत से पीटा गया'
लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने भेजा समन: बिहार बीजेपी के प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 13 जुलाई 2023 को पटना में पुलिस की ओर से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर लाठीचार्ज किया गया था. सांसद पर शारीरिक हमले के संबंध में उनके द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन की शिकायत 20 जुलाई 2023 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की गई थी. इस मामले में लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने 21 सितंबर को पटना के सात अधिकारियों को मौखिक साक्ष्य उपलब्ध कराने को लेकर बुलाया है. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक सूचना पत्र में बताया गया है कि विशेषाधिकार समिति की बैठक 21 सितंबर को होनी है.
किन अधिकारियों को समन: लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने जिन पुलिस अधिकारियों को तलब किया है, उनमें पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, पटना सिटी के एसओ वैभव शर्मा, पटना एएसपी काम्या मिश्रा, पटना पुलिस उपाधीक्षक और पटना सेंट्रल सदर के अनुमंडल पदाधिकारी खांडेकर श्रीकांत कुंडलिक शामिल हैं.
क्या हुआ था 13 जुलाई को?: आपको याद दिलाएं कि 13 जुलाई को बिहार के शिक्षकों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने पटना के गांधी मैदान से विधानसभा मार्च निकाला था. डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर भी लाठी बरसाई गई, जबकि वह लगातार अपना परिचय देते रहे लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी. चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनको कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से इसकी शिकायत की थी. अब 21 सितंबर को दोपहर 3 बजे अधिकारियों को मौजूद रहना होगा.