ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024: शरद पवार ने विपक्षी दलों की एकजुटता का आह्वान किया

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों की एकजुटता (Sharad Pawar calls for united opposition) का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा से मुकाबले के लिए सभी विपक्षी दलों को साझा न्यूनतम कार्यक्रम के तहत चुनाव लड़ना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 10:11 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar calls for united opposition) ने बुधवार को सभी विपक्षी दलों का आह्वान किया कि वे अपने मतभेदों को किनारे रखकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट हो जाएं. हरियाणा के कुछ नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में पवार ने कहा कि भाजपा से मुकाबले के लिए एनसीपी विपक्षी गठबंधन के एक हिस्से के रूप में साझा न्यूनतम कार्यक्रम के तहत चुनाव लड़ने को तैयार है. उन्होंने विपक्षी दलों से कहा कि वे अपने मतभेदों को किनारे रखकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एकजुट हों.

इससे पहले, पवार ने सोमवार को ठाणे में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि उनकी सरकार ने 2014 के बाद से 'अच्छे दिन' लाने, इंटरनेट के जरिए गांवों को जोड़ने और प्रत्येक घर को शाौचालय, पानी तथा बिजली उपलब्ध कराने समेत अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. पवार ने कहा कि भाजपा का मकसद केवल छोटे दलों को सत्ता से बाहर करना है. उन्होंने कहा, 'गैर-भाजपा दलों को एक साथ लाने तथा भाजपा के खिलाफ जनमत तैयार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.'

पवार ने कहा था कि वह उम्र के इस पड़ाव पर कोई जिम्मेदारी लेना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ जनमत पैदा करने के लिए गैर-भाजपा दलों को एक साथ लाने में मदद करूंगा.' पवार ने कहा, 'केंद्र सरकार ने 2014 के आम चुनाव के समय से कई वादे किए, लेकिन पूरा एक भी नहीं किया. प्रधानमंत्री ने देश के हर एक नागरिक को मकान देने का वादा किया था, लेकिन सरकार उसे पूरा नहीं कर पाई. अब 2024 तक पांच हजार डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का नया वादा किया गया है.'

यह भी पढ़ें- मोदी के सामने नीतीश होंगे विपक्ष का चेहरा? बोले KCR- सब लोग बैठकर बातचीत करेंगे, जल्दबाजी नहीं

एनसीपी प्रमुख ने भाजपा की आलोचना करते हुए दावा किया कि वह सत्ता में आने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती है. उन्होंने कहा, 'भाजपा अपने विरोधियों के खिलाफ जो कर रही है, वह कुछ नहीं बल्कि संसदीय लोकतंत्र पर एक हमला है, जो गंभीर चिंता का विषय है. सभी गैर-भाजपा शासित राज्यों में वह विधायकों को तोड़ने तथा सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही है. महाराष्ट्र ताजा उदाहरण है.' उन्होंने कहा कि भाजपा केरल और आंध्र प्रदेश में नाकाम हो गयी है.

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar calls for united opposition) ने बुधवार को सभी विपक्षी दलों का आह्वान किया कि वे अपने मतभेदों को किनारे रखकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट हो जाएं. हरियाणा के कुछ नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में पवार ने कहा कि भाजपा से मुकाबले के लिए एनसीपी विपक्षी गठबंधन के एक हिस्से के रूप में साझा न्यूनतम कार्यक्रम के तहत चुनाव लड़ने को तैयार है. उन्होंने विपक्षी दलों से कहा कि वे अपने मतभेदों को किनारे रखकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एकजुट हों.

इससे पहले, पवार ने सोमवार को ठाणे में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि उनकी सरकार ने 2014 के बाद से 'अच्छे दिन' लाने, इंटरनेट के जरिए गांवों को जोड़ने और प्रत्येक घर को शाौचालय, पानी तथा बिजली उपलब्ध कराने समेत अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. पवार ने कहा कि भाजपा का मकसद केवल छोटे दलों को सत्ता से बाहर करना है. उन्होंने कहा, 'गैर-भाजपा दलों को एक साथ लाने तथा भाजपा के खिलाफ जनमत तैयार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.'

पवार ने कहा था कि वह उम्र के इस पड़ाव पर कोई जिम्मेदारी लेना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ जनमत पैदा करने के लिए गैर-भाजपा दलों को एक साथ लाने में मदद करूंगा.' पवार ने कहा, 'केंद्र सरकार ने 2014 के आम चुनाव के समय से कई वादे किए, लेकिन पूरा एक भी नहीं किया. प्रधानमंत्री ने देश के हर एक नागरिक को मकान देने का वादा किया था, लेकिन सरकार उसे पूरा नहीं कर पाई. अब 2024 तक पांच हजार डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का नया वादा किया गया है.'

यह भी पढ़ें- मोदी के सामने नीतीश होंगे विपक्ष का चेहरा? बोले KCR- सब लोग बैठकर बातचीत करेंगे, जल्दबाजी नहीं

एनसीपी प्रमुख ने भाजपा की आलोचना करते हुए दावा किया कि वह सत्ता में आने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती है. उन्होंने कहा, 'भाजपा अपने विरोधियों के खिलाफ जो कर रही है, वह कुछ नहीं बल्कि संसदीय लोकतंत्र पर एक हमला है, जो गंभीर चिंता का विषय है. सभी गैर-भाजपा शासित राज्यों में वह विधायकों को तोड़ने तथा सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही है. महाराष्ट्र ताजा उदाहरण है.' उन्होंने कहा कि भाजपा केरल और आंध्र प्रदेश में नाकाम हो गयी है.

Last Updated : Aug 31, 2022, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.