रामपुर : सपा नेता आजम खान ने सोमवार को रामपुर जनपद की बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बिशारत नगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार और मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए.
आजम खान ने कहा, 'मैं आपको खबरदार करने आया हूं, जैसे मैंने आपसे कहा था कि यह चुनाव हमें जीतना चाहिए था. उस वक्त का जो कलेक्टर था, उसने रामपुर को बर्बाद कर दिया. एक नौजवान को शहीद कर दिया. बेगुनाह लोगों की मार-मारकर धज्जियां उड़ा दीं. थाने बेगुनाहों से भर गए, हजारों लोग मुलजिम हैं.' उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपया लूट लिया गया, आज भी लूट जारी है. बिजली के नाम पर, तलाशी के नाम पर, हमारे मुख्यमंत्री को अगर नजर नहीं आता, तो उन्हें मुबारक है. हिसाब तो होगा, आज नहीं होगा तो कल होगा. कल नहीं होगा परसों होगा, मैं अगर नहीं रहूंगा तो आने वाली नस्ले हिसाब करेंगी.
आजम खान ने कहा कि मुरादाबाद मंडल का कमिश्नर रामपुर में मिलक और बिलासपुर विधानसभा की सीटों पर आता है. वह दोनों सीटें हम हार जाते हैं. आजम खान ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार हमें कहीं भी खड़े करके गोली मार सकती है. उन्होंने कहा कि मेरे खुदा ने जितनी मेरी जिंदगी दी है, तब तक मैं जिंदा हूं. मुन्ना बजरंगी को मारा गया था, उनके साथियों को भी मारा गया था. हमें इंतजार था, कहीं मुन्ना बजरंगी जैसा अंजाम हमारा भी हो सकता है. आजम खान ने कहा कि वह लोगों को चौकन्ना करने आए हैं.
आजम खान ने कहा एक दारोगा मुझसे बयान लेने आया था, उसने मुझसे कहा कि जब आप जमानत पर आएं, तो भूमिगत हो जाएं. आप पर इतने मुकदमे हैं कि आपका एनकाउंटर भी हो सकता है. आजम खान ने कहा इसमें कोई शक नहीं है, मेरे और मेरी बीवी, बच्चे, रिश्तेदारों पर कई मुकदमें हैं. सरकार जहां चाहे खड़ा करके मुझे गोली मार सकती है. गौरतलब है कि आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव होने हैं. रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होगी. आजम खान रामपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे.
इसे पढ़ें- आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव: जानिए बीजेपी कैसे लगाएगी सपा के किले में सेंध