ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कोरोना संकट : अमरावती में सप्ताहांत और यवतमाल में 10 दिनों का लॉकडाउन - lockdown in Maharashtra cities

महाराष्ट्र में कोरोना संकट के मद्देनजर कई जगहों पर लॉकडाउन लगाने का एलान किया गया है. इन जगहों में अमरावती और यवतमाल शामिल हैं.

महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन
महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 10:48 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संकट के मद्देनजर कई जगहों पर लॉकडाउन लगाने का एलान किया गया है. इनमें अमरावती और यवतमाल शामिल हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से चिंतित पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिला प्रशासन ने गुरुवार रात से 10 दिवसीय लॉकडाउन का आदेश दिया.

इससे पहले दिन में, इसी विदर्भ क्षेत्र के अमरावती जिले में शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक सप्ताहांत लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.

यवतमाल के जिलाधिकारी एम डी सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस मामलों की संख्या एक फरवरी से बढ़ रही है और जिले में बुधवार तक की स्थिति के अनुसार यहां इसके 606 उचाराधीन मामले हैं.

उन्होंने कहा कि नए मामलों में से लगभग 80 से 90 प्रतिशत मामले यवतमाल, पंढरकावड़ा और पुसद शहरों से सामने आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस दौरान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास बंद रहेंगे और किसी भी धार्मिक कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी जबकि शादियों में केवल 50 व्यक्तियों को अनुमति दी जाएगी.

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संकट के मद्देनजर कई जगहों पर लॉकडाउन लगाने का एलान किया गया है. इनमें अमरावती और यवतमाल शामिल हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से चिंतित पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिला प्रशासन ने गुरुवार रात से 10 दिवसीय लॉकडाउन का आदेश दिया.

इससे पहले दिन में, इसी विदर्भ क्षेत्र के अमरावती जिले में शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक सप्ताहांत लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.

यवतमाल के जिलाधिकारी एम डी सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस मामलों की संख्या एक फरवरी से बढ़ रही है और जिले में बुधवार तक की स्थिति के अनुसार यहां इसके 606 उचाराधीन मामले हैं.

उन्होंने कहा कि नए मामलों में से लगभग 80 से 90 प्रतिशत मामले यवतमाल, पंढरकावड़ा और पुसद शहरों से सामने आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस दौरान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास बंद रहेंगे और किसी भी धार्मिक कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी जबकि शादियों में केवल 50 व्यक्तियों को अनुमति दी जाएगी.

Last Updated : Feb 18, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.