चेन्नई : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. हालांकि, राज्य में कोई नए कड़े नियम लागू नहीं किए गए हैं.
गौतरलब है कि तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 479 नए मामले सामने आए है, वहीं तीन मरीजों की इस बीमारी के कारण मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8.51 लाख हो गई है, वहीं मृतकों की संख्या 12,496 हो गई.
राज्य में अभी 4,022 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 490 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 8,35,024 हो गई.
चेन्नई में 182 नए मामले सामने आने के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,35,532 हो गई.
रविवार को कुल 50,815 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक कुल 1.74 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है.