ETV Bharat / bharat

बिहार में एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, 8 जून तक लागू रहेंगी पाबंदियां

बिहार में लॉकडाउन-4 की घोषणा कर दी गई है. नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को आठ जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि, लॉकडाउन के इस फेज में व्यावसायिक गतिविधियों में कुछ छूट दी गई है.

बिहार
बिहार
author img

By

Published : May 31, 2021, 1:44 PM IST

पटना : बिहार में लॉकडाउन को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. सूबे में लॉकडाउन की मियाद को आठ जून तक के लिए बढ़ाया गया है. हालांकि, इस दौरान कुछ छूट भी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी है.

8 जून तक रहेंगी पाबंदियां
बिहार की नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को आठ जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि, लॉकडाउन के इस फेज में व्यावसायिक गतिविधियों में कुछ छूट दी गई है. इस लॉकडाउन का स्वरूप क्या होगा, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. इसी को लेकर आपदा प्रबंधन समूह ( क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप) थोड़ी देर में जानकारी देगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में 1 हफ्ते और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानिए कब कैसे खुलेंगी दुकानें

गौरतलब है कि लॉकडाउन 2021 के चौथे फेज के लिए राज्य सरकार लगातार संबंधित विभागों और जिलों के अफसरों से फीडबैक भी ले रही थी.

बिहार में कोरोना के ताजा आंकड़े
रविवार की रात बिहार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,475 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा राजधानी पटना से 161 नए केस हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 52 कोरोना संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हालांकि, राहत की बात ये है कि प्रदेश में एक्टिव केस की तादाद घटकर 18,377 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.67 प्रतिशत हो गया है.

कोरोना की दोनों लहरों को मिलाकर राज्य में अब तक सात लाख से ज्यादा केस आए, जिनमें से 6,82,166 लोग ठीक हुए जबकि 5,104 लोगों को बचाया नहीं जा सका.

पटना : बिहार में लॉकडाउन को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. सूबे में लॉकडाउन की मियाद को आठ जून तक के लिए बढ़ाया गया है. हालांकि, इस दौरान कुछ छूट भी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी है.

8 जून तक रहेंगी पाबंदियां
बिहार की नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को आठ जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि, लॉकडाउन के इस फेज में व्यावसायिक गतिविधियों में कुछ छूट दी गई है. इस लॉकडाउन का स्वरूप क्या होगा, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. इसी को लेकर आपदा प्रबंधन समूह ( क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप) थोड़ी देर में जानकारी देगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में 1 हफ्ते और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानिए कब कैसे खुलेंगी दुकानें

गौरतलब है कि लॉकडाउन 2021 के चौथे फेज के लिए राज्य सरकार लगातार संबंधित विभागों और जिलों के अफसरों से फीडबैक भी ले रही थी.

बिहार में कोरोना के ताजा आंकड़े
रविवार की रात बिहार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,475 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा राजधानी पटना से 161 नए केस हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 52 कोरोना संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हालांकि, राहत की बात ये है कि प्रदेश में एक्टिव केस की तादाद घटकर 18,377 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.67 प्रतिशत हो गया है.

कोरोना की दोनों लहरों को मिलाकर राज्य में अब तक सात लाख से ज्यादा केस आए, जिनमें से 6,82,166 लोग ठीक हुए जबकि 5,104 लोगों को बचाया नहीं जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.