बेंगलुरूः कर्नाटक में आज सोमवार से आंगनवाड़ी सहित एलकेजी (LKG) और यूकेजी (UKG ) की कक्षाएं फिर से शुरू (class resumes from today In Karnataka) हो जाएंगी. राज्य सरकार ने छोटे बच्चों की कक्षाओं को फिर से शुरू करने की हरी झंडी दे दी है. यह आदेश राज्य के उन जिलों में लागू होगी जहां पर कोविड संक्रमण की दर 2 प्रतिशत से कम है.
सरकारी आदेश में कक्षाओं को आधे दिन तक चलाने को कहा गया है. राज्य सरकार ने यह निर्णय तकनीकी समिति के सिफारिशों के आधार पर लिया है. सरकार ने बच्चों के माता-पिता से कुछ मुद्दों पर उनकी सहमति लेने का भी आदेश दिया है. राज्य सरकार दे द्वारा जारी आदेश के अनुसार बच्चों के अभिभावक से कक्षा में बच्चों की मौजूदगी के लिए लिखित सहमति लेने की बात कही गई है.
आदेश में स्कूलों को बच्चों के लिए समुचित साफ-सफाई और पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने का आदेश है. यदि किसी छात्र में खांसी, सर्दी या बुखार जैसे कोई भी COVID-19 लक्षण विकसित होते हैं, तो छात्र को तुरंत अलग करना होगा और उनके माता-पिता या अभिभावकों को सूचित करना होगा.
ये पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर एम्स के निदेशक की चेतावनी - गंभीर स्थिति में पहुंच सकता है कोरोना
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बच्चों के स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण करेंगे. स्कूल के सभी कर्मचारी और शिक्षकों को मास्क को पहने और कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने जैसे नियम को भी सरकार ने जरूरी बताया है. राज्य में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट के बाद से लगातार छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने की मांग की जा रही थी. सरकार ने बड़े उम्र के छात्रों के लिए स्कूलों को पूर्व में ही खोल दिया था.