अलवर: राजस्थान के सरिस्का जंगल में लगी आग (Fire in Sariska Jungle) लगातार भयानक होती जा रही है. अब तक 20 से 25 किलोमीटर जंगल क्षेत्र में आग फैल चुकी है. यह आग अब आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ तेजी से बढ़ रही है. सरिस्का क्षेत्र में इस समय 27 बाघ-बाघिन और शावक हैं. इसके अलावा जंगल में ढाई सौ से ज्यादा पैंथर और सांभर, चीतल, नीलगाय, हिरण, सांप, नेवले सहित हजारों वन्य जीव भी हैं. आग की वजह से सांप, नेवले और जमीन पर रेंगने वाले जीवों की मौत हो रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक सरिस्का प्रशासन ने कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है.
एयरफोर्स की ली जा रही मदद: 200 से ज्यादा वनकर्मी और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. सुबह से एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से पानी के छिड़काव (Indian Air Force Helicopters called to douse Sariska Forest Fire) का काम चल रहा है. आग की लपटें तेजी से आबादी वाले क्षेत्र की तरफ बढ़ रही हैं. ऐसे में पृथ्वीपुरा और बलेटा सहित करीब एक दर्जन गांव में प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने को कहा गया है. तेजी से फैल रही आग के सामने प्रशासन के सभी प्रयास बेअसर साबित हो रहे हैं. जिसके चलते हजारों वन्यजीवों की जान भी खतरे में आ गई है. बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र में आग लगी है, वहां लगातार बाघ और उनके शावकों की मूवमेंट रहती है.
आबादी की तरफ बढ़ रही आग: सरिस्का जंगल की आग अब आबादी वाले क्षेत्र की तरफ बढ़ रही है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से आसपास के गांव में रहने वाले ग्रामीणों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस और प्रशासन से संपर्क करने की भी सलाह दी गई है. दअरसल, आग के चलते जंगली जीव जान बचाकर आबादी वाले क्षेत्र में आने लगे हैं. ऐसे में पुलिस लगातार लोगों को जंगली जानवरों की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की सलाह दे रही है. इसके साथ ही पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं और अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Sariska Forest Fire: आग बुझाने में जुटा Air Force, हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव
प्रशासन ने जारी किया वीडियो: सरिस्का प्रशासन की तरफ से हेलीकॉप्टर से आग बुझाने का वीडियो जारी किया गया है. यह खतरनाक मंजर बेहद डराने वाला है. अरावली पर्वत मालाओं से धुआं उठा रहा है. लगातार एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. सरिस्का के जंगल में लग रही भीषण आग के चलते आसपास के क्षेत्रों में तापमान बढ़ गया है. इस क्षेत्र का तापमान 50 डिग्री से अधिक पहुंच चुका है. लोगों के मोबाइल फोन गर्म होकर बंद हो रहे हैं. जंगली जानवर जंगल से निकल कर बाहर आ रहे हैं. जंगल में चारों तरफ केवल धुआं ही धुआं दिख रहा है. पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक करने में लगा है. गर्मी के कारण आग बुझाने में लगे लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बढ़ रही आग से ग्रामीण के सामने फसल खराब होने सहित कई अन्य दिक्कतें सामने आ रही हैं.