ETV Bharat / bharat

पटना नाव हादसे का LIVE VIDEO: बीच नदी में पुआल के सहारे जिंदगी के लिए जंग

पटना के दानापुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गंगा नदी में नाव हादसा (Boat Accident In Patna) हुआ है. नाव पर सवार होकर लगभग 55 लोग चारा लाने गए थे. वापसी के दौरान गंगा पार करते समय नाव बीच गंगा में डूबी गई. जिसमें 45 लोगों सुरक्षित निकाला गया, 10 अभी भी लापता है. इस बीच, नाव हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग बीच नदी में पुआल के सहारे जिंदगी के लिए जंग लड़के नजर आ रहे है. पढ़ें

LIVE VIDEO OF PATNA BOAT ACCIDENT
LIVE VIDEO OF PATNA BOAT ACCIDENT
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 10:36 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को मनेर के शेरपुर मंदिर के पास गंगा नदी में सवारियों से भरी दो नाव आपस में टकरा गई. जिसमें से एक नाव डूब गई (Boat Accident In Maner). इस नाव में करीब 55 लोग सवार थे. जिसमें 45 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. हालांकि 10 अभी भी लापता है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें नाव डूबने के बाद लोग पुआल के सहारे अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहे है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाव डूबने के बाद कोई तैर कर तो कोई पुआल के गठ्ठर के सहारे अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहे है.

ये भी पढ़ें- समोसा खाने की बात कहकर घर से निकले थे 4 दोस्त, 2 KM दूर गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे

परिजनों में मचा हाहाकार : समाजसेवी बृज कुमार और नाविक रमेश समेत आदि ने बताया कि प्रत्येक दिन के तरह रविवार को करीब 11 बजे दाउदपुर घाट से छोटा नाव पर सवार होकर करीब 55 महिला और पुरुष दियारा के गंगहारा में टापू से घास लाने गए थे. घास लेकर लौटने के दौरान शेरपुर के सामने बीच गंगा नदी में अचानक नाव पलटने से नाव पर सवार सभी गंगा नदी में कूद गए और करीब 45 लोगों किसी तरह तैर कर बाहर निकाल गए है. 10 लोगों में महिला और पुरुष दोनों लापता हैं. जिसकी खोजबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि बड़ा नाव से टार्च के लाइट से शेरपुर घाट से गंगहरा टापू पर लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है. अभी तक लापता लोगों का पता नही चला है.

"दियारा के गंगाहरा टापू से घास लेकर लौट रहे छोटा नाव डूबने से 10 महिला-पुरुष लापता हैं. जिसकी खोजबीन की जा रही है. नाव पर सवार 44 लोगों तैर कर बाहर निकाल गए हैं. रात होने के कारण लापता लोगों को खोजबीन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह घटना मनेर के शेरपुर के पास गंगा नदी में घटी है." - सफीर आलम, शाहपुर थानाध्यक्ष

55 लोग थे नाव पर सवारः दानापुर प्रभारी एसडीओ, डीसीएलआर ने बताया कि दाउदपुर के लगभग 55 लोग नाव पर सवार होकर गंगा पार पशुओं का चारा लाने गए थे और घर आते समय नाव डूब गई. जिसमें से चार से पांच लोगों की लापता होने की बात बताई जा रही है. NDRF की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है.


पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को मनेर के शेरपुर मंदिर के पास गंगा नदी में सवारियों से भरी दो नाव आपस में टकरा गई. जिसमें से एक नाव डूब गई (Boat Accident In Maner). इस नाव में करीब 55 लोग सवार थे. जिसमें 45 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. हालांकि 10 अभी भी लापता है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें नाव डूबने के बाद लोग पुआल के सहारे अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहे है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाव डूबने के बाद कोई तैर कर तो कोई पुआल के गठ्ठर के सहारे अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहे है.

ये भी पढ़ें- समोसा खाने की बात कहकर घर से निकले थे 4 दोस्त, 2 KM दूर गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे

परिजनों में मचा हाहाकार : समाजसेवी बृज कुमार और नाविक रमेश समेत आदि ने बताया कि प्रत्येक दिन के तरह रविवार को करीब 11 बजे दाउदपुर घाट से छोटा नाव पर सवार होकर करीब 55 महिला और पुरुष दियारा के गंगहारा में टापू से घास लाने गए थे. घास लेकर लौटने के दौरान शेरपुर के सामने बीच गंगा नदी में अचानक नाव पलटने से नाव पर सवार सभी गंगा नदी में कूद गए और करीब 45 लोगों किसी तरह तैर कर बाहर निकाल गए है. 10 लोगों में महिला और पुरुष दोनों लापता हैं. जिसकी खोजबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि बड़ा नाव से टार्च के लाइट से शेरपुर घाट से गंगहरा टापू पर लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है. अभी तक लापता लोगों का पता नही चला है.

"दियारा के गंगाहरा टापू से घास लेकर लौट रहे छोटा नाव डूबने से 10 महिला-पुरुष लापता हैं. जिसकी खोजबीन की जा रही है. नाव पर सवार 44 लोगों तैर कर बाहर निकाल गए हैं. रात होने के कारण लापता लोगों को खोजबीन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह घटना मनेर के शेरपुर के पास गंगा नदी में घटी है." - सफीर आलम, शाहपुर थानाध्यक्ष

55 लोग थे नाव पर सवारः दानापुर प्रभारी एसडीओ, डीसीएलआर ने बताया कि दाउदपुर के लगभग 55 लोग नाव पर सवार होकर गंगा पार पशुओं का चारा लाने गए थे और घर आते समय नाव डूब गई. जिसमें से चार से पांच लोगों की लापता होने की बात बताई जा रही है. NDRF की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.