ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: जिंदा मोर्टार मिलने से सनसनी, किया बम रोधी दस्ते के हवाले - बम रोधी दस्ते

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला गगरेट उपमंडल के तहत पंजाब से सटे थप्पलां गांव में आर्मी का एक जिंदा मोर्टार मिलने से अफरा तफरी मच गई. पुलिस विभाग ने मोर्टार को अपने बम रोधी दस्ते के हवाले कर दिया है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 10:25 AM IST

ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आर्मी का एक मोर्टार मिलने से सनसनी फैल गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मोर्टार एक मिस फायर के चलते के गगरेट उपमंडल के तहत पंजाब से सटे थप्पलां गांव में जा गिरा है. पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जिला पुलिस के बम रोधी दस्ते की निगरानी में नो मैंस लैंड में रखा है. वहीं, इस क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, ताकि कोई नागरिक इस क्षेत्र में न आए. सेना के बम डिफ्यूज स्क्वायड (Bomb Diffuse Squad) शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंच गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गांव के जंगल क्षेत्र में किसी व्यक्ति को यह जिंदा मोर्टार मिला. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति इस मोर्टार को लेकर थाना गगरेट पहुंच गया, जिसके चलते काफी अफरा-तफरी मच गई. हरकत में आई पुलिस विभाग ने फौरन इस मोर्टार को अपने बम रोधी दस्ते के हवाले कर दिया.

जिंदा मोर्टार
जिंदा मोर्टार

पढ़ें : डिफेंस कॉरिडोर के लिए राजनाथ सीएम योगी संग करेंगे बैठक, लगेगा निवेशकों का जमावड़ा

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर (Superintendent of Police Arjit Sen Thakur) ने बताया कि गगरेट उपमंडल के थप्पलां गांव में जिंदा मोर्टार मिला है. उन्होंने बताया कि यह करीब 26 साल पुराना मार्क 81 एमएम आई एलएल 1/95 का जिंदा मोर्टार है. सेना के जवानों द्वारा समय-समय पर हिमाचल की सीमा (Himachal border) के साथ पंजाब क्षेत्र में फायरिंग रेंज बनाई जाती है. आशंका जताई जा रही है कि उसी फायर रेंज से कोई मिस फायर मोर्टार इस क्षेत्र में आकर गिरा है.

फिलहाल उसे वीरान जगह पर ले जाकर बम रोधी स्क्वायड की निगरानी में रखा गया है, जबकि इस पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. वहीं, सेना को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह सेना का बम डिफ्यूज स्क्वायड मौके पर पहुंचेगा और इस मोर्टार को डिफ्यूज किया जाएगा.

ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आर्मी का एक मोर्टार मिलने से सनसनी फैल गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मोर्टार एक मिस फायर के चलते के गगरेट उपमंडल के तहत पंजाब से सटे थप्पलां गांव में जा गिरा है. पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जिला पुलिस के बम रोधी दस्ते की निगरानी में नो मैंस लैंड में रखा है. वहीं, इस क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, ताकि कोई नागरिक इस क्षेत्र में न आए. सेना के बम डिफ्यूज स्क्वायड (Bomb Diffuse Squad) शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंच गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गांव के जंगल क्षेत्र में किसी व्यक्ति को यह जिंदा मोर्टार मिला. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति इस मोर्टार को लेकर थाना गगरेट पहुंच गया, जिसके चलते काफी अफरा-तफरी मच गई. हरकत में आई पुलिस विभाग ने फौरन इस मोर्टार को अपने बम रोधी दस्ते के हवाले कर दिया.

जिंदा मोर्टार
जिंदा मोर्टार

पढ़ें : डिफेंस कॉरिडोर के लिए राजनाथ सीएम योगी संग करेंगे बैठक, लगेगा निवेशकों का जमावड़ा

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर (Superintendent of Police Arjit Sen Thakur) ने बताया कि गगरेट उपमंडल के थप्पलां गांव में जिंदा मोर्टार मिला है. उन्होंने बताया कि यह करीब 26 साल पुराना मार्क 81 एमएम आई एलएल 1/95 का जिंदा मोर्टार है. सेना के जवानों द्वारा समय-समय पर हिमाचल की सीमा (Himachal border) के साथ पंजाब क्षेत्र में फायरिंग रेंज बनाई जाती है. आशंका जताई जा रही है कि उसी फायर रेंज से कोई मिस फायर मोर्टार इस क्षेत्र में आकर गिरा है.

फिलहाल उसे वीरान जगह पर ले जाकर बम रोधी स्क्वायड की निगरानी में रखा गया है, जबकि इस पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. वहीं, सेना को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह सेना का बम डिफ्यूज स्क्वायड मौके पर पहुंचेगा और इस मोर्टार को डिफ्यूज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.