बागलकोट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में परिवारवाद की राजनीति चरम पर होगी और वह 'दंगों की चपेट में रहेगा.' शाह ने कहा कि कांग्रेस के सरकार बनाने पर राज्य में अभी तक हुआ विकास रिवर्स गेयर में चला जाएगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बात को लेकर आपस में जुझ रही है कि किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए. केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनने के लिए लड़ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि इस बार फिर आएगी भाजपा की सरकार, बिना वजह लड़ाई क्यों.
उन्होंने जिले के तेराडाला निर्वाचन क्षेत्र के रबाकवी शहर में भाजपा उम्मीदवार की ओर से एक प्रचार सभा को संबोधित किया. जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को जीतना है, अमित शाह ने मंत्री मुरागेश निरानी, गोविंदा करजोला, जगदीश गुड़ागुन्टी, सिद्दू सावदी को मंच पर बुलाकर लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की. कहा कि मोदी के हाथ को मजबूत करने की जरूरत है.येदियुरप्पा और बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में राज्य में काफी विकास हुआ है. बहुत अनुदान आया है. कांग्रेस की सरकार आई तो विकास रिवर्स गियर में चला जाएगा. शाह ने आलोचना की कि अगर कांग्रेस आई तो दंगे होंगे और विकास पर ब्रेक लगेगा.
वहीं, कर्नाटक सरकार के आंतरिक आरक्षण का बचाव करने वाले अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने सभी समुदायों के लिए आरक्षण बढ़ाकर लोगों का भला किया है. उन्होंने कहा कि हमने सामाजिक न्याय देखा है. कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो मुसलमानों के लिए आरक्षण वापस लाएंगे. शाह ने कहा कि हमारे दो नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्हें सामने रखकर चुनाव जीतना चाहते हैं.
शाह ने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा लिंगायतों का अधिक से अधिक अपमान किया जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री निजलिंगप्पा और वीरेंद्र पाटिल का भी अपमान किया गया और उन्हें बाहर कर दिया गया. शाह ने राज्य और देश में डबल इंजन की सरकार लाने के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया. पीएफआई कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया. कश्मीर हमारा है या नहीं? वह हमारा है. मोदी ने एक झटके में धारा 370 को खत्म कर दिया. अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि जेडीएस, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सभी ने अपने वोट बैंक के लिए कौवों की तरह काम किया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ही इस हिस्से में महादयी विवाद को सुलझाया था. इसके बजाय पूर्व में महादयी से संबंधित राज्यों में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद महादयी विवाद का समाधान नहीं हुआ. बुनकर बच्चों को कर्नाटक सरकार, बुनकर विकास योजना के माध्यम से शिक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि बादामी, ऐहोल, पतादकल्लू सहित विभिन्न पर्यटन केंद्रों को विकसित किया गया है.
स्मृति ईरानी ने शेट्टार पर शाधा निशाना : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अरविंद बेलाड के लिए प्रचार किया. उन्होंने सन्निधि कलाक्षेत्र में आयोजित एक महिला सम्मेलन में भाग लेते हुए कहा, 'मैं केंद्रीय मंत्री या बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर नहीं, बल्कि एक आम महिला के तौर पर बोल रही हूं. नरेंद्र मोदी ने कोविड संकट के दौरान कुशलतापूर्वक देश का नेतृत्व किया.'
उन्होंने पार्टी की उपलब्धि का जश्न मनाते हुए कहा कि भाजपा महिलाओं के उज्जवल भविष्य की उम्मीद है. यह भाजपा का चुनाव नहीं है, यह कर्नाटक की महिलाओं का चुनाव है. कोविड के दौरान कांग्रेस नेता भाग गए. अब वोट मांगने आ रहे हैं. गांधी परिवार के राहुल विधानसभा क्षेत्र में न बिजली थी, न शौचालय, न छत, हुबली-धारवाड़ की जनता सब जानती है. बीजेपी में किसी को रुतबा और सत्ता मिली है तो किसी को गले लगाया है. उन्होंने शेट्टार के खिलाफ कहा कि यह हमारे लोग हैं जिन्होंने हमें पीछे छोड़ दिया और पीठ में छुरा घोंपा.
पढ़ें- Jagdish Shettar vs BJP : जगदीश शेट्टार को 'सबक' सिखाने के लिए शाह ने बनाई 'खास' रणनीति