नई दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे मंगलवार को महत्वपूर्ण पूर्वी सेना कमान के नए कमांडर के रूप में कार्यभार संभालेंगे. यह कमान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश क्षेत्रों में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा के लिए तैनात है.
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य महत्वपूर्ण नियुक्ति में, लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह अंडमान एवं निकोबार कमान के 16वें कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभालेंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ थे और अब उनका स्थान लेफ्टिनेंट जनरल सिंह लेंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे को दिसंबर 1982 में बॉम्बे सैपर्स में कमीशन दिया गया था. अपने करियर में, उन्होंने सभी प्रकार के इलाकों में पारंपरिक और साथ ही आतंकवाद विरोधी अभियानों में कई प्रतिष्ठित कमान संभाली है.
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का स्थान लिया है जो सोमवार को पूर्वी सेना कमांडर के रूप में सेवानिवृत्त हुए. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह आर्म्ड कोर के अधिकारी हैं. उन्हें दिसंबर 1983 में 81 आर्मर्ड रेजीमेंट में कमीशन दिया गया था.
पढ़ें : कोविड-19 : भारत के लिए अतिरिक्त चिकित्सा सहयोग भेजेगा फ्रांस
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने सेना की सभी छह भौगोलिक कमानों के साथ-साथ सेना प्रशिक्षण कमान में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. उन्होंने सेना मुख्यालय में कई संवेदनशील पदों पर कार्य किया है.
(पीटीआई-भाषा)