नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal) ने बुधवार को यमुना रीवरफ्रंट के जीर्णोद्धार और कायाकल्प कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि इसके लिये समय सीमा तय कर उसका पालन किया जाना चाहिए ताकि परियोजना के पूरा होने में किसी प्रकार की देरी नहीं हो.
इससे जुड़े अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में (Delhi Development Authority) के उपाध्यक्ष समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया.
बैठक के बाद उपराज्यपाल ने ट्वीट कर कहा, 'अब तक किए गए जीर्णोंद्धार कार्यों की प्रगति की सराहना करते हुए, इस बात पर जोर दिया गया कि प्रत्येक परियोजना के लिये विशिष्ट समय-सीमा तय की जानी चाहिये जिसका प्रभावी निगरानी और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए.'
इसे भी पढ़ें : यमुना की सफाई को लेकर केंद्र ने दिल्ली सरकार पर जताई कड़ी नाराजगी
(पीटीआई-भाषा)