ETV Bharat / bharat

Lesbian Case in Panipat: दो छात्राओं को आपस में हुआ प्यार, शादी के लिए जेंडर चेंज कराने का बनाया प्लान, घरवालों ने तोड़ा रिश्ता - पानीपत में लेस्बियन केस

पानीपत में एक चौंका देनी वाली खबर सामने आई है. यहां दो छात्राओं को एक-दूसरे से प्यार हो (lesbian case in panipat) गया. प्यार का परवान इस तरह चढ़ा कि एक ने तो जेंडर चेंज कराकर शादी करने की योजना बना ली.

Lesbian Case in Panipat
Lesbian Case in Panipat
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 2:39 PM IST

पानीपत में लड़कियों का जेंडर चेंज

पानीपत: पानीपत से एक अजीबो-गरीब प्रेम प्रसंग सामने आया है. मामला दो गर्ल्स स्टूडेंट को लेकर है. दरअसल, महज 20 साल की एक सीनियर को अपनी जूनियर से प्यार हो गया. दोनों की नजदीकियां काफी ज्यादा बढ़ गई. बताया यह भी जा रहा है कि दोनों दूर की रिश्तेदार हैं. दोनों अलग-अलग कॉलेज पढ़ाई करती हैं. खबरें ये भी हैं कि अब जूनियर छात्रा अपना जेंडर चेंज कराकर अपनी सीनियर की शौहर बनेगी.

जब इस बात की जानकारी छात्राओं के परिजनों को हुई तो उनका निगेटिव रिएक्शन सामने आया. सीनियर स्टूडेंट के परिजनों ने अपनी बेटी के फैसले पर एतराज जताया है. परिजनों के एतराज पर उसने अपने ही पैरेंट्स के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत देकर उनसे दूरी बना ली. छात्रा के पिता ने भी लिखित में शिकायत देकर कहा कि अब उनका अपनी बेटी से कोई रिश्ता नहीं रहा है. इधर काउंसिलिंग के दौरान जूनियर छात्रा ने कहा कि वो अपना जेंडर चेंज कराने के लिए अपने घर वालों को मना लेगी. उसका कहना है कि उसे पता चला है कि जेंडर चेंज ऑपरेशन पर 3 से 4 लाख रुपये की लागत आती है. जरूरत पड़ी तो ये पैसा जुटाने के लिए कहीं जॉब करेंगी. परिजनों को भी काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिन छात्रा के पिता कोलकाता गए हुए हैं, इसलिए वो शामिल नहीं हो सके.

सीनियर छात्रा एक कॉलेज में BSc फाइनल छात्रा है और वह कॉलेज में टॉपर रही है. वहीं जूनियर छात्रा दूसरे कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर में पढ़ रही है. कोर्स के हिसाब से जूनियर लड़की अपनी सीनियर से मिलने के लिए उसके कॉलेज में भी जाती रहती थी. घरवालों को पता लगा तो सीनियर छात्रा अपने घर से दो बार भाग चुकी है. जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि घरेलू हिंसा के तौर पर यह केस दिल्ली की एक एनजीओ के माध्यम से सामने आया था. सीनियर लड़की कह रही थी कि उसके पिता उससे मारपीट करते थे. उसके परिजनों को बुलाया तो पिता ने उसके लेस्बियन होने के बारे में बताया था.

पानीपत में लड़कियों का जेंडर चेंज

पानीपत: पानीपत से एक अजीबो-गरीब प्रेम प्रसंग सामने आया है. मामला दो गर्ल्स स्टूडेंट को लेकर है. दरअसल, महज 20 साल की एक सीनियर को अपनी जूनियर से प्यार हो गया. दोनों की नजदीकियां काफी ज्यादा बढ़ गई. बताया यह भी जा रहा है कि दोनों दूर की रिश्तेदार हैं. दोनों अलग-अलग कॉलेज पढ़ाई करती हैं. खबरें ये भी हैं कि अब जूनियर छात्रा अपना जेंडर चेंज कराकर अपनी सीनियर की शौहर बनेगी.

जब इस बात की जानकारी छात्राओं के परिजनों को हुई तो उनका निगेटिव रिएक्शन सामने आया. सीनियर स्टूडेंट के परिजनों ने अपनी बेटी के फैसले पर एतराज जताया है. परिजनों के एतराज पर उसने अपने ही पैरेंट्स के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत देकर उनसे दूरी बना ली. छात्रा के पिता ने भी लिखित में शिकायत देकर कहा कि अब उनका अपनी बेटी से कोई रिश्ता नहीं रहा है. इधर काउंसिलिंग के दौरान जूनियर छात्रा ने कहा कि वो अपना जेंडर चेंज कराने के लिए अपने घर वालों को मना लेगी. उसका कहना है कि उसे पता चला है कि जेंडर चेंज ऑपरेशन पर 3 से 4 लाख रुपये की लागत आती है. जरूरत पड़ी तो ये पैसा जुटाने के लिए कहीं जॉब करेंगी. परिजनों को भी काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिन छात्रा के पिता कोलकाता गए हुए हैं, इसलिए वो शामिल नहीं हो सके.

सीनियर छात्रा एक कॉलेज में BSc फाइनल छात्रा है और वह कॉलेज में टॉपर रही है. वहीं जूनियर छात्रा दूसरे कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर में पढ़ रही है. कोर्स के हिसाब से जूनियर लड़की अपनी सीनियर से मिलने के लिए उसके कॉलेज में भी जाती रहती थी. घरवालों को पता लगा तो सीनियर छात्रा अपने घर से दो बार भाग चुकी है. जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि घरेलू हिंसा के तौर पर यह केस दिल्ली की एक एनजीओ के माध्यम से सामने आया था. सीनियर लड़की कह रही थी कि उसके पिता उससे मारपीट करते थे. उसके परिजनों को बुलाया तो पिता ने उसके लेस्बियन होने के बारे में बताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.