लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति की सीमा लेह-लद्दाख से लगती है. लाहौल और लद्दाख का सीमा विवाद एक बार फिर सामने आया है. लाहौल स्पीति के जन प्रतिनिधियों की मानें तो लद्दाख प्रशासन ने हिमाचल की सीमा पर स्थित सरचू इलाके में काफी अंदर घुसकर अपने पिलर गाड़ दिए हैं. स्थानीय प्रतिनिधि अब प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
"सरचू में लेह लद्दाख की ओर से काफी अंदर तक पिलर लगाए गए हैं और इस मामले को कई बार प्रशासन के सामने उठाया जा चुका है, लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला है"- दोरजे लार्जे, जिला परिषद सदस्य, कोलंग
लाहौल स्पीति और लद्दाख बॉर्डर के इस इलाके में आबादी ना के बराबर है. ये पर्यटकों के मनाली से लेह जाने का रास्ता है और ये भी अक्टूबर-नवंबर में बर्फबारी के बाद बंद हो जाता है. अप्रैल-मई में फिर से रास्ते खुलते हैं पर्यटन गतिविधियां शुरू होती हैं.
"लद्दाख प्रशासन हिमाचल की सीमा में सरचू की ओर से करीब 15 किलोमीटर अंदर तक आ गया है. पंचायत ने कई बार प्रशासन को इसकी शिकायत की और सरचू में बैरियर लगाने की मांग उठाई लेकिन ये मांग अब तक अधूरी है. डर है कि अब शिंकुला की ओर से भी लद्दाख प्रशासन अंदर ना घुस जाए." - अशोक, प्रधान, दारचा पंचायत
सरचू में नहीं है पुलिस पोस्ट- हिमाचल और लद्दाख सीमा पर स्थित सरचू में इन दिनों बर्फबारी के बाद ना तो लद्दाख की ओर से कोई पुलिस पोस्ट है और ना ही हिमाचल पुलिस की. वैसे गर्मियों में यहां हिमाचल पुलिस की अस्थाई पोस्ट होती है. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरचू में एक स्थाई पुलिस पोस्ट स्थापित करने के निर्देश दिए थे. शिमला में हुई ट्राइबल एरिया कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है.
"सरचू में पुलिस पोस्ट बनाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है. जिसकी मंजूरी का इंतजार है. मंजूरी मिलने के बाद वहां पुलिस पोस्ट बना दी जाएगी"- मयंक चौधरी, एसपी, लाहौल स्पीति पुलिस
जिला उपायुक्त राहुल कुमार के मुताबिक सरचू में जहां लद्दाख के साथ सीमा विवाद सामने आया है. वहां कुछ समय पहले इस सीमा विवाद को सुलझाने के लिए सर्वे जनरल ऑफ इंडिया की टीम ने दौरा किया था. लेकिन उस वक्त सिर्फ हिमाचल सरकार के प्रतिनिधि ही पहुंचे थे, लद्दाख की ओर से कोई प्रतिनिधित्व नहीं था. जिसके कारण विवाद नहीं सुलझ पाया.
"लाहौल स्पीति प्रशासन की ओर से मंत्रालय में अपनी रिपोर्ट दे दी गई है. अब दोबारा से सर्वे जनरल ऑफ इंडिया की टीम दोनों पक्षों को देखकर इस विवाद को सुलझाएगी" - राहुल कुमार, डीसी, लाहौल स्पीति
हिमाचल विधानसभा में भी उठा था मुद्दा- गौरतलब है कि सितंबर में हुए हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में भी सीमा विवाद का मुद्दा उठा था. तब लाहौल स्पीति से कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने प्रश्न काल के दौरान कहा था कि लद्दाख की ओर से हिमाचल सीमा पर शिंकुला में 35 किलोमीटर और सरचू में करीब 14 किलोमीटर अंदर आकर कब्जा किया गया है, जिसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा था कि सीमा विवाद को जल्द सुलझाया जाएगा और इसके लिए एक बैठक बुलाई जाएगी.
"इस मुद्दे को लेकर ट्राइबल एरिया कमेटी की बैठक में भी चर्चा की थी. जल्द ही हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस मसले का हल किया जाएगा. हिमाचल के डीजीपी से भी मांग की गई है कि जल्द से जल्द सरचू में पुलिस पोस्ट स्थापित की जाए"- रवि ठाकुर, विधायक लाहौल स्पीति
विवाद पुराना है- हिमाचल और लद्दाख के साथ विवाद पहले भी सामने आते रहे हैं. जो सबसे पहले साल 2014 में सामने आया था. जब जुलाई 2014 में जम्मू कश्मीर पुलिस ने सरचू में अपनी चौकी बना ली थी. तब इसे लेकर हिमाचल ने आपत्ति जताई थी, क्योंकि हिमाचल पुलिस के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस की ये चौकी हिमाचल प्रदेश की सीमा में 18 किलोमीटर अंदर थी. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल सरकार के बीच लंबा विवाद चला. आखिर में हिमाचल की ओर से साल 2016 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को चिट्ठी लिखकर सरचू में सीमा के पुनर्सीमांकन का सुझाव दिया गया. बाद में पाया गया कि जम्मू कश्मीर की पुलिस पोस्ट हिमाचल प्रदेश में 14 किलोमीटर अंदर स्थापित की गई थी.
"मौजूदा सीमा विवाद के संदर्भ में स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है. जिसके बाद सरकार की ओर से उचित कदम उठाए जाएंगे और जल्द ही लद्दाख के साथ सीमा विवाद को सुलझाया जाएगा" - जगत सिंह नेगी, जनजातीय विकास मंत्री, हिमाचल प्रदेश