जयपुर. लीजेंड्स लीग टी 20 मुकाबले के फाइनल मैच (Legends League Cricket Final Match) में अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंडिया कैपिटल्स ने फाइनल मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को 104 रनों से हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण का खिताब जीत लिया. भारत में पहली बार हो रही इस लीग की विजेता टीम को पुरस्कार के तौर पर 2 करोड़ रुपए जबकि उपविजेता को 1.5 करोड़ रुपए मिले.
सवाईमान सिंह स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीत कर इंडिया कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. एक समय इंडिया कैपिटल्स ने 21 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. कप्तान गौतम गंभीर (8), ड्वेन स्मिथ (3), हैमिल्टन मसाकाद्जा (1) और दिनेश रामदीन (0) को पैवेलियन भेज दिया. लेकिन इसके बाद बैटिंग करने उतरे टेलर ने 82 , जॉनसन ने 62 और नर्स ने 42 रन बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 211 रन पहुंचाया. भीलवाड़ा किंग्स के राहुल शर्मा ने 4 और मोंटी पनेसर ने 2 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, 44 रनों के कुल योग पर ही मोर्ने वान विक (5), विलियम पोर्टरफील्ड (12 ) और यूसुफ पठान 6 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. हांलाकि, वॉटसन ने 27 और जेसल कारिया ने 22 रनों की पारी खेली. लेकिन टीम को हार से नही बचा पाए और भीलवाड़ा किंग्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में 107 रनों पर ढेर हो गई. इंडिया कैपिटल्स की ओर से पंकज सिंह, प्रवीण तांबे और पवन सुयाल ने 2-2 विकेट लिए. जबकि जॉनसन और प्लंकेट को एक-एक सफलता मिली. रॉस टेलर को प्लेयर ऑफ दी मैच जबकि यूसुफ पठान को प्लेयर ऑफ दी सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया.