कोलकाता : आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई है. सत्तारूढ़ टीएमसी और अन्य दलों के नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं. इस बीच वाम दलों ने 'बंगाल बंद' का आह्वान किया है.
वाम दलों से संबंधित 10 युवा और छात्र संगठनों ने रोजगार और उद्योग की मांग तथा राज्य में सत्ता परिवर्तन की मांग को लेकर शुक्रवार (12 फरवरी) को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.
बता दें कि हाल ही में आंदोलनकारियों ने कोलकाता के धर्मतला में बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने आंदोलनकारियों पर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया. साथ ही पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया.
पढ़ें- भारत की भूभागीय अखंडता से समझौता कर रही मोदी सरकार : कांग्रेस
इससे कई छात्र और युवा घायल हो गए. इसके बाद वाम दलों ने शुक्रवार को 12 घंटे के लिए बंगला बंद का आह्वान किया.