कोलकाता : वाममोर्चा ने घोषणा की कि माकपा के नेता श्रीजीब विश्वास भवानी विधानसभा चुनाव के लिए उसके प्रत्याशी होंगे जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में होगी.भवानीपुर के साथ ही मुर्शिदाबाद में विधानसभा की दो सीट समशेरगंज और जांगीपुर पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराया जाना है.
बता दें कि इस साल के प्रारंभ में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण इन दोनों सीटों पर मतदान रद्द कर दिया गया था. वाममोर्चा ने एक बयान में कहा, श्रीजीब विश्वास भावनीपुर निर्वाचन क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार होंगे.
इसे भी पढ़ें-कोवैक्सीन को लेकर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
भवानीपुर सीट पर तृणमूल के विधायक सोवनदेब चट्टोपाध्याय के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. उन्होंने यह सीट इसलिए खाली की है ताकि ममता बनर्जी वहां से चुनाव जीतकर विधानसभा की सदस्यता हासिल कर पाए.
मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए यह उपचुनाव जीतना जरूरी होगा. इन तीनों सीटों पर मतदान की अधिसूचना छह सितंबर को जारी की गई है और नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन की अंतिम तारीख 13 सितंबर है. मतगणना की गिनती तीन अक्टूबर को होगी.
(पीटीआई-भाषा)