ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की टिप्पणी पर प्रियंका ने कहा- मेरे भाई राहुल से सीख लें जो देश के लिए गोली खाने को तैयार है - कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जमखंडी में एक जनसभा में पीएम मोदी पर हमला बोला.

Etv BharatLearn from Rahul, he's ready to take bullet for nation: Priyanka Gandhi to PM over his remarks on abuse
Etv Bharatमोदी की टिप्पणी पर प्रियंका ने कहा- मेरे भाई राहुल से सीख लें जो देश के लिए गोली खाने को तैयार है
author img

By

Published : May 1, 2023, 9:49 AM IST

जमखंडी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गालियों के संबंध में टिप्पणी पर रविवार को कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह की बातों को झेलने का साहस दिखाना चाहिए. प्रियंका ने प्रधानमंत्री को अपने भाई राहुल गांधी से सीख लेने की भी सलाह दी जो 'देश की खातिर गोली खाने को तैयार हैं.' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'जहरीले सांप' वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि अब तक पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं.

यहां बागलकोट जिले में एक जनसभा में वाद्रा ने प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'कम से कम वे (91 गालियां) एक चीज में फिट बैठ रहे हैं, अगर आप उनके द्वारा मेरे परिवार को दी गई गालियों को देखें और अगर हम सूची तैयार करना शुरू कर दें तो हम एक के बाद कई किताबें प्रकाशित करा सकते हैं.' उन्होंने कहा, 'पिछले दो-तीन दिनों से जो कुछ मैं देख रही हूं, वह अजीब है. मैं कई प्रधानमंत्रियों को देख चुकी हूं. इंदिरा जी (इंदिरा गांधी), उन्होंने इस देश के लिए गोलियां खाईं. राजीव गांधी, जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. मैंने पी वी नरसिंह राव और मनमोहन सिंह को इस देश के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है.'

ये भी पढ़ें- BJP Manifesto for Karnataka: कर्नाटक में आज घोषणापत्र जारी कर सकती है बीजेपी

प्रियंका ने कहा, 'लेकिन वह (मोदी) पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आपके सामने आते हैं और रोते हैं कि उन्हें गालियां दी जा रही हैं. वह आपका दुख सुनने के बजाय यहां आकर अपने बारे में बताते हैं.' मोदी पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यालय में किसी ने लोगों की समस्याओं के बारे में नहीं बल्कि उन लोगों के बारे में एक सूची बनाई है जिन्होंने प्रधानमंत्री को कई बार गाली दी थी. कांग्रेस नेता ने कहा, 'हिम्मत रखिए मोदी जी. मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए. मेरा भाई कहता है कि वह इस देश के लिए गाली ही नहीं बल्कि गोली खाने को भी तैयार है. मेरा भाई कहता है कि वह सच के लिए खड़ा रहेगा, चाहे गाली दो, गोली मारो या चाकू मारो.' प्रियंका ने कहा, 'मोदी जी डरिए मत. ये सार्वजनिक जीवन है और ऐसी बातें झेलनी पड़ती हैं. साहस दिखाने और आगे बढ़ने की जरूरत है.'कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'अब जब मैं आपसे बात कर रही हूं, तो मैं आपको बता दूं, अगर आप एक और बात सीखते हैं तो यह अच्छा होगा: लोगों की आवाज सुनें.'

(पीटीआई-भाषा)

जमखंडी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गालियों के संबंध में टिप्पणी पर रविवार को कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह की बातों को झेलने का साहस दिखाना चाहिए. प्रियंका ने प्रधानमंत्री को अपने भाई राहुल गांधी से सीख लेने की भी सलाह दी जो 'देश की खातिर गोली खाने को तैयार हैं.' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'जहरीले सांप' वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि अब तक पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं.

यहां बागलकोट जिले में एक जनसभा में वाद्रा ने प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'कम से कम वे (91 गालियां) एक चीज में फिट बैठ रहे हैं, अगर आप उनके द्वारा मेरे परिवार को दी गई गालियों को देखें और अगर हम सूची तैयार करना शुरू कर दें तो हम एक के बाद कई किताबें प्रकाशित करा सकते हैं.' उन्होंने कहा, 'पिछले दो-तीन दिनों से जो कुछ मैं देख रही हूं, वह अजीब है. मैं कई प्रधानमंत्रियों को देख चुकी हूं. इंदिरा जी (इंदिरा गांधी), उन्होंने इस देश के लिए गोलियां खाईं. राजीव गांधी, जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. मैंने पी वी नरसिंह राव और मनमोहन सिंह को इस देश के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है.'

ये भी पढ़ें- BJP Manifesto for Karnataka: कर्नाटक में आज घोषणापत्र जारी कर सकती है बीजेपी

प्रियंका ने कहा, 'लेकिन वह (मोदी) पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आपके सामने आते हैं और रोते हैं कि उन्हें गालियां दी जा रही हैं. वह आपका दुख सुनने के बजाय यहां आकर अपने बारे में बताते हैं.' मोदी पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यालय में किसी ने लोगों की समस्याओं के बारे में नहीं बल्कि उन लोगों के बारे में एक सूची बनाई है जिन्होंने प्रधानमंत्री को कई बार गाली दी थी. कांग्रेस नेता ने कहा, 'हिम्मत रखिए मोदी जी. मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए. मेरा भाई कहता है कि वह इस देश के लिए गाली ही नहीं बल्कि गोली खाने को भी तैयार है. मेरा भाई कहता है कि वह सच के लिए खड़ा रहेगा, चाहे गाली दो, गोली मारो या चाकू मारो.' प्रियंका ने कहा, 'मोदी जी डरिए मत. ये सार्वजनिक जीवन है और ऐसी बातें झेलनी पड़ती हैं. साहस दिखाने और आगे बढ़ने की जरूरत है.'कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'अब जब मैं आपसे बात कर रही हूं, तो मैं आपको बता दूं, अगर आप एक और बात सीखते हैं तो यह अच्छा होगा: लोगों की आवाज सुनें.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.