ETV Bharat / bharat

देवेंद्र फडणवीस ने सोनिया गांधी को पत्र लिख- महाराष्ट्र के हालात पर कसा तंज - Soniya Gandhi

कोरोना काल में महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कोरोना काल में महाराष्ट्र के हालात पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि नकारात्मकता छोड़ कर एकजुटता के साथ काम करना चाहिए.

Devendra
Devendra
author img

By

Published : May 15, 2021, 6:47 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने एक पत्र कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को भेजा है. इस पत्र में उन्होंने महाराष्ट्र की स्थिति और उससे पूरे देश पर होने वाले असर की जानकारी दी गई है. कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए पत्र और अलग-अलग कांग्रेसी नेताओं के वक्तव्य को ध्यान में रखते हुए यह पत्र देवेंद्र फडणवीस ने सोनिया गांधी को लिखा है.

देवेंद्र फडणवीस इस लिखा है कि अगर हम 13 मई 2021 तक की बात करें तो देश के कुल कोरोना संक्रमितों में 22 प्रतिशत संक्रमित महाराष्ट्र का ही है (जो कई महीनों तक 30 प्रतिशत से भी अधिक रहा.) देश की कुल मौतों में महाराष्ट्र का प्रतिशत आज भी 31 फीसदी के करीब है. अगर सक्रिय रोगियों की बात करें तो 14 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में हैं.

देवेंद्र फडणवीस ने जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने की बात पर जोर दिया. उन्होंंने लिखा कि राजनीति में और नकारात्मक भाव पैदा करने से कुछ नहीं होगा. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को पूरा विश्व आज देख रहा है और सराहना भी कर रहा है, और यही कारण है कि इस महामारी में पूरा विश्व, भारत के साथ खड़े होकर भारत को हरसंभव मदद कर रहा है.

पढ़ेंः वित्त मंत्री ने 28 मई को बुलाई जीएसटी परिषद की बैठक

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने एक पत्र कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को भेजा है. इस पत्र में उन्होंने महाराष्ट्र की स्थिति और उससे पूरे देश पर होने वाले असर की जानकारी दी गई है. कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए पत्र और अलग-अलग कांग्रेसी नेताओं के वक्तव्य को ध्यान में रखते हुए यह पत्र देवेंद्र फडणवीस ने सोनिया गांधी को लिखा है.

देवेंद्र फडणवीस इस लिखा है कि अगर हम 13 मई 2021 तक की बात करें तो देश के कुल कोरोना संक्रमितों में 22 प्रतिशत संक्रमित महाराष्ट्र का ही है (जो कई महीनों तक 30 प्रतिशत से भी अधिक रहा.) देश की कुल मौतों में महाराष्ट्र का प्रतिशत आज भी 31 फीसदी के करीब है. अगर सक्रिय रोगियों की बात करें तो 14 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में हैं.

देवेंद्र फडणवीस ने जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने की बात पर जोर दिया. उन्होंंने लिखा कि राजनीति में और नकारात्मक भाव पैदा करने से कुछ नहीं होगा. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को पूरा विश्व आज देख रहा है और सराहना भी कर रहा है, और यही कारण है कि इस महामारी में पूरा विश्व, भारत के साथ खड़े होकर भारत को हरसंभव मदद कर रहा है.

पढ़ेंः वित्त मंत्री ने 28 मई को बुलाई जीएसटी परिषद की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.