इटावा: इटावा जिले में वकील सुधीर यादव ने शिक्षिका अभिलाषा को पांच गोली अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से मारीं. उसके बाद वकील ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. महिला का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना स्थल पर अधिकारी मौके पर पहुंचे, फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है. घटनास्थल पर इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह सिटी एसपी कपिल देव चित्रकारी व कई थानों का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. वहीं मौके पर डीएम अवनीश कुमार राय भी अपने काफिले के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे.
थानाक्षेत्र इकदिल में मंगलवार देर शाम एक व्यक्ति ने एक वकील ने महिला को गोलियों से भून कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. महिला शिक्षक को गंभीर हालत में एंबुलेंस से इटावा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला को 5 गोलियां मारी गई हैं. महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई हैं.
![ईटीवी भारत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/lawyer-fired-several-rounds-on-female-teacher-lawyer-also-committed-suicide-at-some-distance_15112022222318_1511f_1668531198_1110.jpg)
महिला के अस्पताल में भर्ती होने की महज 15 मिनट बाद ही एक व्यक्ति की मौत की सूचना पुलिस के पास पहुंची जिस पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो मालूम पड़ा वकील ने पहले महिला टीचर को गोलियों से भून और उसके बाद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/lawyer-fired-several-rounds-on-female-teacher-lawyer-also-committed-suicide-at-some-distance_15112022222318_1511f_1668531198_355.jpg)
महिला शिक्षिका के बड़े भाई ने लगाया आरोप: महिला शिक्षिका के बड़े भाई सुबोध ने बताया कि उसकी बहन अभिलाषा विभागीय किसी काम से बसरेहर गयी हुई थी. अवनेपुरा का रहने वाला वकील सुधीर यादव LIC का भी काम करता था. उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से शिक्षिका अभिलाषा के ऊपर 5 राउंड फायर किये और उसे मृत समझकर वहां से चला गया.
इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पहले प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका को गोली मारने की सूचना मिली थी. इसके बाद पता लगा कि एक एडवोकेट को भी गोली लगने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर पाया गया कि एडवोकेट की लाइसेंसी रिवाल्वर है. इसमें 5 खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस मिला. इसमें यह तथ्य निकलकर सामने आया है कि पहले महिला को गोली मारी गई. उसके बाद महिला किसी तरह अस्पताल पहुंची. जहां पर उन्होंने एडवोकेट सुधीर यादव का नाम लिया. उनको यह नहीं पता था कि एडवोकेट सुधीर यादव ने सुसाइड कर लिया था. अभी सिर्फ यही तथ्य निकल कर सामने आया है कि महिला शिक्षिका और एडवोकेट एक दूसरे से भली-भांति परिचित थे.
एसएसपी इटावा जयप्रकाश सिंह ने कहा कि घायल महिला और मृतक युवक के पुराने संबंध थे. दोनों जहां पर बैठे हुए थे, वहीं पर महिला को गोलियां मारी गयीं (lawyer shot injured woman in etawah) थीं. घटनास्थल पर महिला के सैंडल और हाथों के ग्लव्स सहित कई चीजें बरामद की गई हैं. वहीं मौके पर दारू की बोतल, खाने पीने के सामान सहित कई चीजें मिली हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- शराब पीने से रोकने पर बेटी की गोली मारकर हत्या, आरोपी पिता फरार